
लायंस क्लब रॉयल ने मनाया सावन उत्सव
लायंस क्लब रॉयल ने मनाया सावन उत्सव
बच्चों में खेल के प्रति रुचि जागृत करना आवश्यक
अभिताश गुप्ता
जौनपुर(उत्तरशक्ति)आज राज्य सरकार खिलाडियों को भी काफी प्रोत्साहित कर रही है बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए यह उदगार लायंस क्लब जौनपुर रॉयल द्वारा आयोजित सावन उत्सव कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश यादव ने व्यक्त किया उन्होंने कहा बच्चों में खेलों के प्रति रुचि जागृत करना भी जरूरी है।क्लब अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से लोगों को प्रकृति के समीप रहते हुए प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने व मित्रमंडली के साथ कुछ समय व्यतीत करने का मौका मिलता है।रविवार को लायंस क्लब जौनपुर रॉयल द्वारा नगर से सटे गोकुल घाट पर सावन उत्सव का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में लोगों ने गीत, संगीत, कजरी गीत, वृक्ष पर लगे झूला, लजीज वनभोज, इत्यादि का जहां भरपूर लुत्फ उठाया वहीं बच्चों,महिलाओं, पुरुषो व कपल के लिए अनेक प्रकार के गेम्स भी आयोजित हुए जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया बच्चों में यशयश साहू,यशस्वी साहू, श्रेया सेठ,ऐंजल साहू, रीति श्रेया सेठ ने कई पुरस्कार प्राप्त किया वहीं कपल में जितेंद्र रुपाली सोनी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया प्रश्नोत्तरी व म्यूजिक पहचानो में भी अनेक सदस्यो ने सफलता हासिल किया! विजेताओं को राज्य मंत्री खेल एवं युवा कल्याण माननीय गिरीश यादव,लायंस इंटरनेशनल के डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मनीष गुप्ता,श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष मनीष देव मंगल ने अपने करकमलों से पुरस्कार देकर उसका हौसला बढ़ाया।
क्लब की प्रथम महिला रेनू बैंकर लेडी लायन को-आर्डिनेटर प्रियंका गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रथम संजीव साहू,उपाध्यक्ष द्वितीय अभिताष गुप्ता, प्रदीप प्रधान,डाo विष्णु गौड़,रौनक गुप्ता ने सभी को गेम्स इत्यादि के माध्यम से भरपूर मनोरंजन कराने के साथ ही पूरे कार्यक्रम को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी वहीं समाज में एक अच्छा संदेश देते हुए क्लब द्वारा कोषाध्यक्ष राजेश किशोर के जन्म दिवस पर अनेक फलदार पौधों का रोपण भी सुरक्षित स्थानों पर किया गया सभी के प्रति आभार कार्यक्रम संयोजक राजेश किशोर ने व्यक्त किया कार्यक्रम का अतिसुन्दर संचालन सचिव अजय सोनकर ने किया।
इस अवसर पर पियुष गुप्ता,राजेश अग्रहरि,मनोज साहू ,संतोष अग्रहरि, आशीष गुप्ता, ज्ञानेंद्र साहू,रसाल बरनवाल, राकेश साहू,अभिषेक बैंकर,वैभव प्रधान, आनंद साहू, राजकुमार कश्यप, शशि गुप्ता, विक्रम चौरसिया,बालकृष्ण साहू, अमित गुप्ता, बृजेश विश्वकर्मा, रवि गुप्ता, नित्यानंद गुप्ता, विनीत गुप्ता, राजेन्द्र स्वर्णकार, विवेक गुप्ता, शम्भूनाथ सोनी, अभिषेक जायसवाल, नवीन गुप्ता, अजय मोदनवाल, राज केशरी, गौरव मिंगलानी,गुंजन अग्रहरि सहित क्लब के अन्य सदस्य व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।