Take a fresh look at your lifestyle.

रक्षा बंधन के लिए प्रभु श्री राम लिखी राखियों की अधिक मांग

0 233

रक्षा बंधन के लिए प्रभु श्री राम लिखी राखियों की अधिक मांग

रक्षाबंधन आज शहर सहित गांव के तिराहे चौराहे पर सजी मिठाइयां व रंग-बिरंगे राखियों की दुकान

दिनभर बज रहे हैं रक्षाबंधन से संबंधित गीत बाजारों में रौनक

शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज जौनपुर (उत्तरशक्ति) भाई बहन के अटूट प्रेम एवं विश्वास का पर्व रक्षाबंधन आज बड़े पवित्र धूमधाम तरीके से मनाया जाएगा। इसे लेकर सप्ताह भरपूर्व बाजार सज गई थी। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल की प्रमुख बाजारों में मिठाइयां व रंग बिरंगी राखियों की दुकान अपना अलग-अलग रंग बिखेर रही है। बहनें भाइयों के लिए आकर्षक राखियां खरीद रही है। तरह-तरह की राखियों के बीच इस साल कन्हैया और जय श्री राम लिखी राखियाँ की डिमांड मार्केट में अधिक देखी जा रही है। वहीं कुछ अमेरिकन ब्रांड की डायमंड की राखी मार्केट में ग्राहकों द्वारा पसंद की जा रही है। रक्षाबंधन को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में रौनक बढ़ गई है। दुकानों पर रंग-बिरंगे राखियां अपना खूब रौनक बिखेर रही हैं। वहीं बहनें अपने भाई के लिए अच्छी से अच्छी रखी खरीदने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इस बार दुकानों पर पांच से लेकर ₹1000 तक की राखियां उपलब्ध हैं। कई दुकानों पर इससे भी अधिक कीमत की राखियां नजर आती हैं। कुछ ज्वेलरी की दुकानों पर सोने एवं चांदी की राखियां भी प्रचलन में खूब है। पर्व को लेकर रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर बच्चों के कपड़े खरीदने के लिए ग्राहक की भारी भीड़ देखी जा रही है। मेहंदी और सुंदर प्रसाधन की दुकानों पर महिलाएं वह युवतियां खरीदारी कर रही हैं। कुछ भाइयों के रोजी-रोटी के सिलसिले में यदि बाहर है तो ऑनलाइन पूजन की थाली मिठाइयां सहित राखियां भेजा गया। शाहगंज के ग्रामीण क्षेत्र के अलावा नगर क्षेत्र के कोतवाली चौक, जेसीस चौक, घास मंडी, विवेकानंद तिराहा, फैजाबाद रोड, नई आबादी, खुटहन रोड सहित तमाम चौराहे पर रौनक देखी गई। मिष्ठान की दुकान भी अपनी अलग-अलग वैरियटयों के माध्यम से अपना परिचय दे रही हैं। शाहगंज के प्रतिष्ठित मिष्ठान व्यवसायी नंदलाल प्रजापति ने बताया कि भाई बहनों के अटूट प्रेम में मिठाइयां मिठास पैदा करती हैं। ऐसे में हमारे यहां नई-नई किस्म की मिठाईयां उपलब्ध हैं।

 

भाई बहनों के प्यार का पवित्र पर रक्षाबंधन का यह रहेगा शुभ मुहूर्त

भाई बहन के प्यार का पवित्र पर्व रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार इस बार यह पर्व आज यानी सोमवार को मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के इस पर पर भद्रा की साया भी बनी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र भद्रा रहित और शुभ मुहूर्त में बांधना चाहिए। इससे भाई बहन के रिश्ते की डोर और मजबूत होती है। और भाई को आरोग्यता का वरदान मिलता है। पंडित हरिप्रसाद मिश्र ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन के दिन अंतिम सावन का सोमवार भी है। इसके अलावा इस दिन कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं। जो इस बार भाई बहन के प्रेम के अटूट रिस्तों को और मजबूत ही करेंगे। 19 अगस्त को दोपहर 1:26 से लेकर शाम के 3:32 तक का समय रक्षा सूत्र बांधने का बेहद शुभकारी होगा। इसके अलावा शाम को प्रदोष काल के समय भी भाइयों के कलाई पर रखी बधाई जा सकती है। शाम को 5:32 से लेकर 6:55 का समय भी बेहद शुभकारी माना जाएगा। इस समय में भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने से भाइयों को न सिर्फ दीर्घायु का वरदान मिलेगा। बल्कि उनका भाग्य उदय भी आवश्यक होगा।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow