
ज्वेलरी की दुकान से चोरों ने नगदी सहित हजारों के जेवर किया पार
ज्वेलरी की दुकान से चोरों ने नगदी सहित हजारों के जेवर किया पार
नकदी सहित 80 हज़ार लगभग के आभूषण पर चोरों ने किया हाथ साफ
खेतासराय जौनपुर(उत्तरशक्ति)
स्थानीय बाजार में लबे रोड स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से शुक्रवार की रात चोर नगदी समेत हजारों के गहने चुराकर ले गए। दुकान में पीछे लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
गोलाबाजार मोहल्ला के पुरानी बाजार निवासी दुर्गा प्रसाद सेठ की मेन रोड पर युवराज ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। भुक्तभोगी दुकानदार के अनुसार सुबह वह दुकान खोले तो तिजोरी टूटी मिली। तिजोरी में रखा 10 हजार रुपया, मरम्मत के लिए आया ग्राहक का दो जोड़ी चांदी का पायल, आठ जोड़ी नया चांदी का पायल, लगभग एक दर्जन सोने की कील व अन्य चांदी के जेवरात गायब मिले। चोर दुकान के पीछे दरवाजे के नीचे से ईंट हटाकर अंदर घुसे थे। प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह का कहना है कि अभी थाने मे तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।