
पहले ही प्रयास में डॉ.मोहम्मद अज़हर ने मारी बाज़ी यूनानी एम.डी.में हासिल की आल इंडिया 51 वाँ रैंक
पहले ही प्रयास में डॉ.मोहम्मद अज़हर ने मारी बाज़ी
यूनानी एम.डी.में हासिल की आल इंडिया 51 वाँ रैंक
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी ज़िला संवाददाता जौनपुर
मानी कलाँ जौनपुर(उत्तरशक्ति)विकास खण्ड सोधी शाहगंज के क्षेत्र मानी कलाँ क़स्बा निवासी डॉ.मोहम्मद अज़हर पुत्र मोहम्मद अरशद ने किया परिजनों का नाम रौशन।
पहले ही प्रयास में एम डी यूनानी में आया आल इंडिया 51 वाँ रैंक बीती रात परिणाम जब से घोषित हुया है।तब से क़स्बा वासी नात रिश्तेदार का बधाई देने का सिलसिला जारी है।डॉ.मोहम्मद अज़हर जनपद जौनपुर की सबसे बड़े आबादी वाले क़स्बे मानी कलाँ के निवासी है।
इनकी प्राथमिक शिक्षा डॉ.वकील नज़ीर स्कूल से हुई थी। उसके बाद हाई स्कूल श्री द्वारिका प्रसाद इण्टर कॉलेज व इंटरमीडिएट कि पढ़ाई आज़मगढ़ से कि थीं।
इसके बाद इनका एडमिशन बी.यू.एम.एस.2017 में स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज बाई CPAT एंट्रेंस एग्जाम निकाले की बाद किया।मगर डॉ.मोहम्मद अज़हर के दिमाग़ या था की मैं यूनानी से एम डी करूँ ऊपर वाले की मेहरबानी और सबकी दुआ और डॉ.मोहम्मद अज़हर की मेहनत रंग लाई पहले ही प्रयास में एम डी का एग्जाम पास कर लिया।और अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया।
मानी कलाँ क़स्बा से निकाल कर प्रयागराज तक सफ़र शिक्षा का कोई अन्त नहीं होता है।सिर्फ़ आपके अंदर प्रतिभा होनी चाहिए ।क्या क़स्बा क्या शहर बस हौसले बुलन्द होना चाहिए। इसी कड़ी में एक नाम आता है।डॉ.मोहम्मद अज़हर का
जब उत्तरशक्ति के ज़िला संवाददाता ने दूरभाषा पर परिजनों से बात किया तो परिजनों का कहना था।
कि डॉ.मोहम्मद अज़हर अपने बुलन्द इरादों से आज बुलन्दी पर पहुँच गये है।डॉ.मोहम्मद अज़हर शुरू से ही पढ़ने में बहुत ही होशियार थे।अज़हर के वालिद बाहर खाड़ी के देश में रोज़ी रोटी के सिलसिले में रहते थे।सात समुंदर पार रहते हुए ही अपने बच्चो की शिक्षा की उन्हें फ़िकर लगी रहती थी।हमेशा बच्चो को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते रहते थे।ताकि उन्हें कभी अपना वतन छोड़कर रोज़ी रोटी के लिये कही जाना न हो जब आपके के पास शिक्षा होगी तो दुनिया आपके कदम चूमेगी यही हर माता पिता का सामना होता है।