
अंग्रेजी शराब की दुकान से 87 हजार की चोरी
अंग्रेजी शराब की दुकान से 87 हजार की चोरी
खेतासराय जौनपुर(उत्तरशक्ति)बीती रात नगर के पीएनबी बैंक के निकट स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान की कुण्डी तोड़कर चोरों ने दुकान के अंदर काउंटर में रखा 87 हज़ार रुपए पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार नगर के पी एन बी बैक के निकट स्थित अंग्रेजी शराब की दूकान पर हरिहर यादव निवासी सोंधी खेतासराय बतौर सेल्स मैन काम करते हैं। सोमवार की सुबह सेल्समैन हरिहर यादव दूकान खोलने गए
तो देखा दूकान के बाहर की कुण्डी टूटी हुई है और अंदर काउंटर मे रखा 87 हज़ार रुपया गायब है।सेल्समैन के अनुसार चोरी की घटना दूकान मे लगे सी सी टी वी कैमरे मे भी कैद हो गई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया की मामला संज्ञान मे है। घटना की छानबीन के बाद आवश्यक विधिक कारवाई की जायेगी।