Take a fresh look at your lifestyle.

जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने 8 सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ को दिया ज्ञापन

0 107

जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने 8 सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ को दिया ज्ञापन

जौनपुर(उत्तरशक्ति)जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने 8 सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ को देते हुए।मांग किया की शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के हिसाब से बिजली आपूर्ति कराने।खराब ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने,

जर्जर तारों को तत्काल ठीक कराने, हाईटेंशन तारों को ठीक कराने।शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टूटी सड़कों का निर्माण कराने।किसान हित में सिंचाई और रोपाई हेतु नहरों में टेल तक समय से पानी पंहुचाने।छुट्टा पशुओं से हो रही कृषि हानि तथा जनहानि से सुरक्षा के उपाय तत्काल किए जाने।

तथा बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने हेतु कानून व्यवस्था ठीक कराने सहित अन्य जनहित के मुद्दों के निराकरण की मांग की।
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक/जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव,पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष

राजबहादुर यादव, वरिष्ठ नेता राजनाथ यादव,हिसामुद्दीन शाह, शिवसरण कुशवाहा, ज़िला महासचिव आरिफ हबीब,ज़िला उपाध्यक्ष गण श्यामबहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, इरशाद मंसूरी,

अमित यादव,राहुल त्रिपाठी, नैपाल यादव, वरिष्ठ नेता राजकुमार बिंद, राजन यादव, कलीम अहमद, पूनम मौर्य, अलीमंज़र डेज़ी,राजेश यादव, डा.जंगबहादुर यादव,गुलाब यादव रीठी,अज्जू मौर्य, दीपक जायसवाल,वीरेंद्र यादव,कमाल आज़मी, बरसातू राम सरोज एडवोकेट, सुहैल अंसारी, एडवोकेट,आनंद गुप्ता,दिलीप प्रजापति, अशोक नायक,

गुड्डू सोनकर, सोनी सेठ, सोनी यादव,सीमा खान, हफीज़ शाह,अजमत खान, मुकेश यादव,अजय श्रीवास्तव, मंजय कनौजिया,अरविंद यादव,अनिल यादव, अलमास सिद्दीकी, जिलानी खान, जयप्रकाश यादव प्रिंसु, अशफाक मंसूरी,जिलानी खान सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।
उक्त आशय की सूचना ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने दी है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow