Take a fresh look at your lifestyle.

चेयरमैन तथा ईओ के खिलाफ़ सभासदों का विरोध प्रदर्शन

0 47

चेयरमैन तथा ईओ के खिलाफ़ सभासदों का विरोध प्रदर्शन

धर्मेन्द्र कुमार शर्मा उत्तरशक्ति संवाददाता बदलापुर


बदलापुर जौनपुर(उत्तरशक्ति)नगर पंचायत कार्यालय गेट पर पहुचें करीब एक दर्जन सभासदों ने अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिए।आक्रोशित सभासदों ने अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन के कार्य प्रणाली से नाराज होकर नगर पंचायत कार्यालय पर ही विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाएं है।

कि करीब डेढ़ वर्ष बीत गया,लेकिन सभासदों द्वारा विकास कार्यों के लिए दिए गए प्रस्ताव पर कार्य नहीं हुआ। अध्यक्ष व ईओ द्वारा हम सभी सभासदों के प्रस्ताव और प्रार्थना पत्रों को कूड़ेदान में फेंकने का आरोप लगाएं है।

सभासदों ने यह भी आरोप लगाएं कि नगर पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है।जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी है,पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है।सिर्फ जाति विशेष का कार्य हो रहा है।इतना ही नहीं बल्की कार्य कुछ हो रहा है चेक कुछ और का काटा जा रहा है।

डस्टबीन नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सड़ रही है लेकिन बदलापुर नगर पंचायत वार्ड व सार्वजनिक स्थलों पर देखने को नहीं मिल रही है। नगर पंचायत कार्यालय से हर माह करीब सौ से अधिक सफाई कर्मियों का बेतन उठाया जाता है‌।जबकि नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड नामित है हर वार्ड में दो से अधिक सफाई कर्मी दिखाई नहीं देते हैं।

हम सभासदों द्वारा विकास के लिए दिए गए प्रस्तावों को अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कचरा के डिब्बे में फेककर वह अपने मन मुताबिक प्रस्ताव के आधार पर सिर्फ अपने चहेतों के हित में मानक के विपरीत कार्य कराते हैं।उपस्थित सभासदों द्वारा अपने नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह व अधिशासी अधिकारी पर और कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहे कि अब मनमानी नही चलेगी।

यदि हम सभासदों की बात नहीं सुनी गई तो धरना प्रदर्शन के साथ साथ तालाबंदी कर आगे उग्र होने की चेतावनी भी दिए है‌। वही मौके पर सभासद राजेश शाहू,अमरजीत राजा,लक्ष्मण सिंह मोनू,पुष्पा सरोज के पति इन्द्र जीत सरोज,कंचन के पति ओमप्रकाश,नागेन्द्र कुमार उर्फ राजू, प्रतिक्षा सिंह के पति मोहित सिंह,फूल चंद विश्वकर्मा,रूबी नाजियां के पति शेर अली,लक्ष्मी नारायण पाण्डेय उर्फ बबलू,संदीप शुक्ला आदि लोग रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow