
द ग्रुप ऑफ़ डा. ए.पी.जे अब्दुल कलाम कंप्यूटर इंस्टीट्यूट एण्ड साइंस कोचिंग क्लासेस छात्र,छात्राओ का सम्मान समारोह (सर्टिफिकेट वितरण) का आयोजन
द ग्रुप ऑफ़ डा. ए.पी.जे अब्दुल कलाम कंप्यूटर इंस्टीट्यूट एण्ड साइंस कोचिंग क्लासेस
स्थान -अंबेडकर मूर्ति के पास संदहा रोड़ मानी कलां जौनपुर
छात्र,छात्राओ का सम्मान समारोह (सर्टिफिकेट वितरण) का आयोजन
आफ़ताब आलम संवाददाता उत्तरशक्ति
मानी कलाँ जौनपुर उत्तर प्रदेश
मानी कलां जौनपुर(उत्तरशक्ति)द ग्रुप ऑफ़ डा. ए.पी.जे अब्दुल कलाम कंप्यूटर इंस्टीट्यूट एण्ड साइंस कोचिंग क्लासेस के अन्तर्गत छात्र छात्रा सम्मान समारोह (सर्टिफिकेट वितरण) का आयोजन दिनांक 12/06/2024 को बड़े हर्षोल्लास से किया गया।जिसके मुख्य अतिथि रहे।डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक के सह-सम्पादक जौनपुर,उत्तर प्रदेश
उन्होंने छात्र छात्राओ को शिक्षा और संस्कार के प्रति जागरूक किया।और शिक्षा के महत्त्व की परिभाषा को अपने शब्दो में उन्होंने छात्रों को बताया।
डा.एपीजे अब्दुल कलाम कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट का शुभारंभ 01 अप्रैल 2023 को हुआ था।जिसके अंतर्गत 12 छात्र छात्रा( समरीन बानो ADCA, रत्नागिरी ADCA, कौशिल्या देवी DCA, मनीष प्रजापति ADCA,अनवर आलम DCA, सऊद अली ADCA,आदि) ने अपना डिप्लोमा कोर्स पूरा किया।
उन छात्रों को मुख्य अतिथि के हाथो द्वारा उनको मेडल, सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट दी गई।
डा. ए.पी.जे अब्दुल कलाम कंप्यूटर इंस्टीट्यूट एण्ड साइंस कोचिंग क्लासेस के फाऊंडर एण्ड मैनेजर सूरज कुमार गौतम सर ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं डा. एपीजे कलाम जी की स्मृति चिन्ह दे कर उनको समानित किया।और छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक की गई।
जिससे उनका जीवन सरल और उच्च हो सके। उन्होंने अभिभावकों से भी निवेदन किया की,अपने बच्चों को एक रोटी काम दे खाने के लिए पर बच्चों को शिक्षा जरुर दे । क्योंकि शिक्षा एक मात्र ऐसा साधन है।जिसे अर्जित करने के बाद छात्र कभी भूखा नही सोएगा।
और छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कई निर्णय लिए। जैसे अनाथ बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देना।न्यूतम शुल्क में अच्छी शिक्षा,किताबे उपलब्ध करना,अच्छे मार्क आने पर उनको जिले के अच्छे विद्यालय में प्रवेश,लड़कियों के लिए अलग बैच,उच्च स्तर के शिक्षक व शिक्षिका से अध्यापन करना,आदि।
संस्था का ओपनिंग दिनांक 1 अप्रैल 2023 को हुई थी जिसके अंतर्गत सुबह और शाम दोनो बैच में 68 से अधिक छात्र छात्रा के साथ प्रतिदिन क्लास संचालित होती है। संस्था के अध्यापक गण डा.राम प्रताप सर, मोहम्मद समीर खान, सऊद अली सर का संकल्प है।कि हम लोग मिलकर अपने क़स्बा मानी कलां में शिक्षा के स्तर को ऊंचा बनाना है।
और उनको डा.ए.पी.जे अब्दुल कलाम,डा. बी.आर.अंबेडकर जैसे महान व्यक्तियों की तरह बना कर उनको जिम्मेदार नागरिक बनाना है। जिससे वे देश सेवा और समाज सेवा कर सके।
मान्यता डिप्लोमा और डिग्री
BCA, ADCA, DCA, PGDCA, DFA, BCC, CCC ,O-Level, , Yoga, Bombay Art,