Take a fresh look at your lifestyle.

खबर चलाने से पत्रकारों पर भड़के चौकी प्रभारी, पीठ पीछे दिए गली का ऑडियो आया सामने

0 149
खबर चलाने से पत्रकारों पर भड़के चौकी प्रभारी, पीठ पीछे दिए गली का ऑडियो आया सामने


केराकत जौनपुर(उत्तरशक्ति)पत्रकार और पुलिस सामाजिक व्यवस्था की वह अधूरी है जो समय-समय पर एक दूसरे के पूरक होकर काम करते हैं पत्रकार वह आइना होता है जो सामाजिक चिंतन के साथ समस्याओं को उजागर करता है अगर पुलिस अपनी खामियों को सुधारने की जगह पत्रकारों को ही पीठ पीछे गाली देने लगे तो आप क्या कहेंगे एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है ।

हम बात कर रहे चंदवक थाना अंतर्गत बजरंग नगर चौकी के लेकरुवा गांव में एक महिला को दो युवक जमीन पर घसीटकर बेरहमी ईट पत्थर से पिट कर घायल कर दिए जिसका विडियो सोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया पर खबर शनिवार को प्रकाशित हुई। खबर के प्रकाशित होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया शाम होते होते बजरंग नगर चौकी प्रभारी विजय शंकर सिंह खबर से बौखलाकर पत्रकारों पर पुराने मामले को तुले पकड़वाने का आरोप लगाते हुए ।

अशब्द भाषा का प्रयोग किए जिसका ऑडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल ऑडियो की खबर रविवार को प्रकाशित होते ही हरकत में आई चंदवक पुलिस ने वायरल वीडियो के अभियुक्ता तराव मोड़ लेवरूवा से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई।वायरल ऑडियो को लेकर जब एक्स पर पोस्ट किया गया तो बताया गया कि आरोप के संबंध में जांच क्षेत्राधिकारी केराकत को प्रेषित की गई है। अब देखना यह है कि पुलिस के उच्च अधिकारी चौकी प्रभारी के विरुद्ध क्या एक्शन लेते हैं।

क्या है पूरा वायरल वीडियो का मामला मिली जानकारी अनुसार बीते 24 मई को चंदवक थाना के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी बजरंग नगर क्षेत्र के लेवारुवा गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें दो युवक हाथ में ईट लेकर एक महिला को जमीन पर पटक कर दनादन पीटने लगे, दोनों युवक द्वारा ईंटों से महिला के हर उस नाजुक अंगों पर प्रहार किया गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो जायें।

दोनो युवक सरेआम बेहरमी से महिला को पीट रहे थे लाचार महिला अपनी लज्जा बचाने के लिए अपने साड़ी को पकडकर जमीन पर लेटी रही और चीखती चिल्लाती रही। महिला की पिटाई करने के बाद दोनों युवक महिला का दोनों पैर पकड़कर ऊपर उठा दिए और फिर उसे जमीन में पटक दिया। वहां मौजूद किसी ने महिला की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया। पुलिस ने महिला का मामूली धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मनबढ़ युवक खुलेआम गांव में घूम रहें हैं।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow