Take a fresh look at your lifestyle.

वधु पक्ष ने वर पक्ष को लाठी डंडे से पीटकर किया घायल,

0 240
वधु पक्ष ने वर पक्ष को लाठी डंडे से पीटकर किया घायल,
युवक, युवती में हुआ था प्रेम विवाह, युवक को पिता ने कर दिया था सम्पत्ति से बेदखल,

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक उत्तरशक्ति
जौनपुर(उत्तर प्रदेश)

 

साल भर बाद युवक अपने घर लौटा तो हुआ विवाद

जौनपुर(उत्तरशक्ति)कोतवाली थाना के मछली शहर पड़ाव स्थित रूहट्टा उमरपुर क्षेत्र में रविवार सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें कुल दस लोग घायल हो गए। एक पक्ष को ज्यादा चोटे आई। तीन को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।
लाइन बाजार के चौकीपुर गांव निवासी जियालाल सोनकर का पुत्र प्रदुम्न लगभग वर्ष भर पुर्व कोतवाली थाना के मछली शहर पड़ाव स्थित रूहट्टा उमरपुर क्षेत्र की युवती से प्रेम विवाह किया था। तथा साल भर से पत्नी के साथ बाहर मुंबई रहता था। जियालाल को यह बात नागवार लगी तो पुत्र की मनमानी से आहत होकर उन्होने प्रदुम्न को सम्पत्ति से बेदखल कर दिया।

साल भर बाद प्रदुम्न पत्नी सहित लौटा तो पहले अपने ससुराल रूहट्टा में ससुर काजू सोनकर के यहां गया। इसके बाद अपने सालों के साथ अपने घर चौकीपुर पहुंचकर विवाद करने लगा। वहां उसके माता पिता, भाई, बहनों ने आपत्ति किया तो मामला हाथपाई तक पहुंच गया। किसी तरह प्रदुम्न वहां से लौट कर वापस ससुराल आया।

 

इधर जियालाल अपनी पत्नि कांति देवी, पुत्री पुनम, पुत्र चंद्रप्रकाश,अरुण को लेकर प्रदुम्न के ससुराल पूछताछ के लिए पहुंचे तो आक्रोशित प्रदुम्न और ससुरालियो ने लाठी डंडे इट पत्थर से हमला कर दिया। इसके बाद दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमे जियालाल, कांति देवी, पुनम पुत्री जियालाल, चंद्रप्रकाश,अरुण पुत्र जियालाल को काफी चोट आई। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पुनम, चंद्रप्रकाश, अरुण को भर्ती कर लिया गया।

वही अगले पक्ष से युवती की मां संगीता देवी पत्नी काजू सोनकर, आदर्श, मुकेश, सचिन पुत्र काजू सोनकर तथा पड़ोसी रेखा सोनकर को हल्की चोटे आई। सभा घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया गया। पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow