हनुमना प्रशासन के नाक के नीचे से दौड़ रही बिना रजिस्ट्रेशन, परमिट के सैकड़ो टैक्सिया
हनुमना प्रशासन के नाक के नीचे से दौड़ रही बिना रजिस्ट्रेशन, परमिट के सैकड़ो टैक्सिया

अवैध टैक्सियों के द्वारा किराए के नाम पर की जाती है लूट,

क्षमता से ज्यादा सवारी भरकर दौड़ रही अवैध टैक्सिया प्रशासन मौन

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी
सह-सम्पादक उत्तरशक्ति
जौनपुर,लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
सन्दीप सोनी ज़िला संवाददाता रीवा मध्य प्रदेश
हनुमना मऊगंज मध्य प्रदेश(उत्तरशक्ति)
जनपद मऊगंज के हनुमना नगर में इन दिनों बिना परमीट की अवैध टैक्सियों धडल्ले से दौड़ रही है।वही ऐसा लगता है की टैक्सियों की बाढ़ सी आ गई है।
जो हनुमना से मिर्जापुर लिए बिना परमिट की अवैध टैक्सियां सैकड़ो की तादात पर गुजरती है मजे की बात यह है।उसी रास्ते में चेक पोस्ट बैरियर एवं थाना होने के बावजूद बिना डर भय के धड़ल्ले से एमपी से यू पी जा रही है।दरअसल आपको बता दे कि इन अवैध टैक्सियों द्वारा किराया बढ़ाकर किराए के नाम पर यात्रियों को लूटा जाता है।
वही बिना परमिट अवैध टैक्सियों में सवारियों को 9 की जगह 15 सवारी भरकर गाडियां प्रशासन के नाक के नीचे से धड़ल्ले से दौड़ रही हैं जिसमे सवारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और प्रशासन गहरी नीद में है।वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दलाल के माध्यम से हनुमना थाना एवं चेक पोस्ट बैरियर में माहवारी बधी हुई है।जिसके वजह से बिना डर भय बिना परमिट के टैक्सिया दौड़ रही है।
इन्हीं अवैध टैक्सियों के चलते हनुमना बाजार में जाम लगना आम बात सी हो गई है जिसके चलते राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही नगर परिषद हनुमना द्वारा मिनी बस स्टैंड का निर्माण किया गया।
जहां बस और टैक्सिया ना खड़ी होकर हनुमना बाजार में खड़ी होने के कारण आए दिन जाम लगा रहता है।अब देखना दिलचस्प है कि इन अवैध बिना परमिट,रजिस्ट्रेशन के टैक्सियों के खिलाप मऊगंज कलेक्टर क्या कुछ कार्यवाही करते हैं।

सन्दीप सोनी ज़िला संवाददाता रीवा मध्य प्रदेश


