
खेत तक पानी न पहुंच पाने से खेती हो रही प्रभावित
खेत तक पानी न पहुंच पाने से खेती हो रही प्रभावित
आफताब आलम संवाददाता मानी कलां जौनपुर(उत्तरशक्ति)
मानीकलां (उत्तर शक्ति)सोंगर माइनर से मानीकला के पास निकली छोटी माइनर का पानी खेत तक न पहुंच पाने से एक दर्जन से अधिक किसानों का कृषि कार्य प्रभावित हो जाता है। छोटी माइनर (सुआ) के बीच स्थित आम का पेड़ जहां पानी के लिए रोधक बना है वहीं इसके आगे तक कभी खोदाई और सफाई न होना आगे पानी न पहुंचने का कारण माना जा रहा है।
कलापुर से शारदा सहायक खण्ड 36 से निकला माइनर सोंगर तक गया है।किसानों की फसलों की सिंचाई के लिए इस माइनर से जगह जगह छोटी व पतला माइनर निकाला गया है।किसान इसे सुआ के नाम से जानते हैं। मानी कला से शेखूपुर तक निकले सुआ की खेत तक कभी सफाई व खोदाई नहीं की गई। मानीकला के पास सुआ के बीच स्थित आम के पेड़ तक पानी पहुंच पाता है।
नहर विभाग ने न तो इसके आगे सफाई कराया और न ही पेड़ को कटवाया। इससे आगे शेखूपुर तक बीच में पड़ने वाले किसानों को फसल की सिंचाई न हो पाने से अच्छी पैदावार नहीं हो पाती।
क़स्बा मानी कला के किसान भाई अब्दुल रहमान,मोती,जियालाल बिंद, रामदेव, मोहिद्दीन,अनवारुद्दीन,राजेश कुमार गुप्ता,जमशेद अहमद, नेब्बू बिंद, मनोज बिंद, शंकर बिंद, सुनील बिंद सुरेन्द्र बिंद, जगदीश बिंद,शन्नी बिंद,समेत किसानों ने माइनर की सफाई की मांग की है।