
मुस्लिम महिलाओ का सरंक्षण अधिनिमय व ¾ डी0 पी0 एक्ट से संबंधित 01 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार
मुस्लिम महिलाओ का सरंक्षण अधिनिमय व ¾ डी0 पी0 एक्ट से संबंधित 01 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह सम्पदक उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जौनपुर(उत्तर प्रदेश)
कोतवाली जौनपुर(उत्तरशक्ति)थाना कोतवाली पुलिस द्वारा धारा-498ए/504/506/376/120बी भादवि व ¾ मुस्लिम महिलाओ का सरंक्षण अधिनिमय व ¾ डी0 पी0 एक्ट से संबंधित 01 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के मार्ग दर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने दिनांक-29.05.2024 को थाना स्थानीय पर पीडिता युवती निवासिनी थाना दीदारगंज आजमगढ अपनी माता के साथ थाना कोतवाली जौनपुर पर आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र दी
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-203/2024 धारा-498ए/504/506/376/120बी भादवि व ¾ मुस्लिम महिलाओ का सरंक्षण अधिनिमय व ¾ डी0 पी0 एक्ट पंजीकृत किया गया है । जिसकी विवेचना निरीक्षक महमूद आलम अंसारी द्वारा सम्पादित करते हुये मुकदमा उपरोक्त मे पर्याप्त साक्ष्य पाते हुये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु
दिनांक-30.05.2024 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वाछिंत अभियुक्त मरसीलम पुत्र मो0 रियाजुद्दीन नि0 उमर खाँ (बडी मस्जिद ) थाना कोतवाली जौनपुर को मुखबीर खास की सूचना से उर्दू बाजार चौराहे से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
1.मुरसलीम पुत्र मो0 रियाजुद्दीन नि0 उमरखाँ (बडी मस्जिद ) थाना कोतवाली जौनपुर।
अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 203/2024 धारा 498ए/376/323/504/506/120बी भादवि व ¾ मुस्लिम महिला अधि0 व ¾ डीपी एक्ट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा थाना कोतवाली जनपद जनपद जौनपुर।
2.निरीक्षक महमूद आलम अंसारी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
3.म0 उ0 नि0 कंचन पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
4.हे0का0 प्रेम चन्द्र थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
5.म0का0 सोनी पासवान थाना कोतवाली जौनपुर।