
प्रशांत मिश्र की माता जी पंचतत्व में हुई विलीन।
प्रशांत मिश्र की माता जी पंचतत्व में हुई विलीन।
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी
सह-सम्पादक उत्तरशक्ति
जौनपुर,लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
अमित तिवारी संवाददाता
जौनपुर(उत्तरशक्ति)सरायख्वाजा ,प्रदेश मंत्री एआर पी एसोसिएशन उ०प्र० एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, शाहगंज ; निवासी ग्राम परसनी, की माता फूल देवी अपना भरा पूरा परिवार छोड़ कर पंचतत्व में विलीन हो गई। बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग घर पर पहुचने लगे। अंतिम संस्कार वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर हुआ। मुखाग्नि उनके पिता समाज सेवी प्रेम कुमार मिश्र ने दिया।