
दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी
सह-संपादक
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक
जौनपुर/लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
जौनपुर(उत्तरशक्ति)थाना लाइनबाजार पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे,थाना लाइन बाजार जौनपुर के नेतृत्व में म0उ0नि0 मिथिलेश कुमारी मय पुलिस टीम
द्वारा आज दिनांक 19.5.2024 को मु0अ0सं0-256/2024 धारा- 304-बी, 498-ए, भादवि व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ कृष्णा पुत्र अम्बिका मिश्रा निवासी दुर्गापुर ब्लाक ठेकमा थाना गम्भीरपुर आजमगढ हाल पता पवन प्लाजा खरका तिराहा हुसेनाबाद थाना लाइन बाजार जौनपुर अम्बेडकर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
अभियुक्त का विवरण-
1.कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ कृष्णा पुत्र अम्बिका मिश्रा निवासी दुर्गापुर ब्लाक ठेकमा थाना गम्भीरपुर आजमगढ हाल पता पवन प्लाजा खरका तिराहा हुसेनाबाद थाना लाइन बाजार जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. म0उ0नि0 मिथिलेश कुमारी,प्रभारी चौकी सिविल लाइन.थाना लाइन बाजार,जौनपुर।
2. का0 सतीश कुमार, थाना लाइन बाजार,जौनपुर।
3. का0 सोनू कुमार शाह, थाना लाइन बाजार,जौनपुर।