
गेहूं की पराली में लगी आग दो गांव पहुंची
गेहूं की पराली में लगी आग दो गांव पहुंची
फायर ब्रिगेड वह ग्रामीण की मदद से आग पर पाया गया काबू घंटो बाद पहुंच दमकल
आफताब आलम संवाददाता मानीकलाँ
जौनपुर (उत्तरशक्ति)थाना खेतासराय क्षेत्र के मानी कलां में मंगलवार को अज्ञात कारण से गेहूं की पराली में लगी आग दो गांव तक पहुंच गई। मानीकलां में जब आग की लपटें बढ़ी तो ग्रामीण एकत्र होकर आग बुझने लगे लेकिन हवा तेज होने के कारण आग बढ़ती गई।सूचना पाकर घंटो बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाती नजर आई।
संयोग अच्छा था कि किसानों ने पहले ही मशीन से फसल को काट लिया था।
पुलिस व ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद घंटो बाद आग पर काबू पाया गया।
करीब एक दर्जन से अधिक लोगों का भूसा जलकर राख हो गया।
बताया जाता है कि गुरैनी नहर के पास मंगलवार की सुबह 8 बजे से खेत में आग जल रही थीं।
आग इतनी विभत्स थी की आग की लपटे बढ़ती चली गई जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया