
अगर भाजपा सरकार दोबारा फिर आती है तो इसे आप लोग अंतिम चुनाव मान लीजिएगा: धर्मेन्द्र यादव
अगर भाजपा सरकार दोबारा फिर आती है तो इसे आप लोग अंतिम चुनाव मान लीजिएगा: धर्मेन्द्र यादव
घनश्याम प्रजापति ब्यूरो चीफ़
उत्तर शक्ति आज़मगढ़
आज़मगढ़(उत्तरशक्ति) आजमगढ़ मे चुनाव प्रचार की रफ्तार बढ़ गई है जहां सभी पार्टियों के प्रत्याशीअपने-अपने क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं उसी क्रम में सदर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने आज गोपालपुर के विधायक नफीस अहमद के साथ गोपालपुर का दौरा किया और जनता को अपने पक्ष में मत देने के लिए जागरूक किया साथ उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि दोस्तों अब संविधान को बचाने का वक्त आ गया है अगर भाजपा सरकार दोबारा फिर आती है तो इसे आप लोग अंतिम चुनाव मांन लीजिएगा। उन्होंने अपने भाषण में गोपालपुर की जनता से अपील की, कि एक बार फिर मुबारकपुर की जनता से बढ़कर गोपालपुर की जनता साइकिल की बटन दबाकर पांचों विधानसभा में सबसे ऊपर रहने का काम करेगी। गोपालपुर की जनता हमेशा से नेताजी और अखिलेश जी का मान सम्मान बढ़ाया है उसी तरह इस बार भी उम्मीद करता हूं कि यहां की जनता आगे भी साथ देगी।