डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी ब्यूरो चीफ़ जौनपुर(उत्तर शक्ति)
मानी कलां जौनपुर (उत्तर शक्ति)
स्थानीय थाना क्षेत्र के मानीकला गांव में रविवार को अज्ञात कारणों से गेहूं की पराली में लगी आग तीन दो तक पहुँच गई ।संयोग अच्छा था कि किसानों ने पहले ही मशीन से फंसल को काट लिया था । ग्रामीणों के अथक प्रयास से दो घण्टे बाद आग पर क़ाबू पाया गया।
आग की चपेट में आने वाले खेतो मे रखे लगभग 56 बोझ गेंहू के क़रीब और आधे दर्जन से अधिक लोगों का भूसा जलकर राख हो गया।
सूचना पर पहुँचा फायर ब्रिगेड का वाहन रास्ता न होने की वजह से खड़ा रहा ।
बताया जाता है उक्त गांव में रविवार की सुबह साढ़े दस बजे नियाज़ स्कूल के समीप पीछे खेत मे आग लग गई । आग इतनी वीभत्स थी कि आग की लपटें बढ़ती चली गयी । जिससे पूरे इलाक़े में हड़कंप मच गया । गांव के ग्राम प्रधान मो अरशद समेत पुलिस के जवान पहुँच गए । ग्रामीणों ने पम्पिंग सेट और अन्य माध्यम से आग पर क़ाबू का प्रयास किया लेकिन वह बाद में नोनारी गांव तक पहुँच गई । चूँकि आसपास आबादी गांव की होने की वजह से लोग सांसत में पड़ गए थे । लोगों ने आग वाले स्थान से पहले जुताई करके आग को बढ़ने से रोका । खेत मे बोझ बनाकर मो तौहीद का करीब दो सौ बोझ पड़ा था जिसमें 56 बोझ आग की भेंटि चढ़ गया ।
वही अन्य किसान बिसमिल्लाह खान, चेतु प्रजापति, रमेश कुमार, अलाउद्दीन, बखेडू प्रजापति, विजय सोनकर व तबरेज मास्टर का पूर्व में गेहूं की मड़ाई के बाद पड़ा भूसा जल कर राख़ हो गया । लगभग दो सौ कुंतल भूसे का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है । लेखपाल श्रीप्रकाश गुप्ता मौक़े पर पहुँचकर जाँच पड़ताल की।घटना के देढ़ घण्टे बाद दो दमकल पहुँचा।
उत्तर शक्ति हिन्दी दैनिक मानीकलां के क्षेत्रिया संवाददाता आफताब आलम के अथक प्रयास से सभी सम्बंधित अधिकारियों को सूचित किया गया डायल 112 के पुलिस कर्मी साथ ही साथ आग बुझाने के अथक प्रयास में लगे हुए थे।
चौकी इंचार्ज मानीकला मुन्नी लाल कन्नौजिया, नफीस अहमद सिद्दीकी,दीवाना अजय कुमार,हेड कांस्टेबल आलोक तिवारी,कांस्टेबल इमरान अहमद के साथ ही साथ ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर क़रीब साढ़े बारह बजे क़ाबू पाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली ।