
समरीन 83.8 प्रतिशत तथा इफ्फत फात्मा ने भी 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर, विद्यायल का नाम किया रोशन
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी ब्यूरो चीफ़
जौनपुर(उत्तर शक्ति)
समरीन 83.8 प्रतिशत तथा इफ्फत फात्मा ने भी 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर, विद्यायल का नाम किया रोशन
आफताब आलम संवाददाता मानी कलाँ
मानी कलां जौनपुरउत्तर शक्ति
शनिवार को हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम बोर्ड द्वारा घोषित किया गया जिसमें डॉक्टर वकील नज़ीर इंटर कॉलेज के छात्र /छात्राओं ने प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी में परीक्षा की उत्तीर्ण जो कि सराहनीय रहा।
हाई स्कूल में विद्यालय की छात्रा इफ्फत फातमा ने 88.8प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अल्फा बानों ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं कशफ ने 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इंटरमीडिएट में विद्यालय के छात्र एवं छात्रा समरीन ने 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान मो० फैसल ने 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं सबीहा ने 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं शीरल ख़ान ने 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। छात्र /छात्राओं के इस प्रदर्शन पर विद्यालय के। फाउण्डर & मैनेजर डा० वकील अहमद नज़ीरने अध्यापकों की भूरी_भूरी प्रशंसा की और परीक्षा फल के प्रति संतुष्टि व्यक्त की विद्यालय में प्रथम,द्वितीय, तृतीय,स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी और साथ ही आगे के पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया ।
आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को विशेष मदद देने का आश्वासन दिया। विद्यालय के फाउंडर मैनेजर ने छात्र छात्राओं के प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए अध्यापकों की भी प्रशंसा किया तथा भविष्य में भी इसी तरह कठिन परिश्रम और लगन से छात्र/छात्राओं को पढ़ाने हेतु प्रेरित किया।
प्रथम,द्वितीय,तृतीय ,स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं की प्रशंसा की तथा भविष्य में इसी तरह कड़ी मेहनत और लगन से नियमित रूप से पठन-पाठन के लिए प्रेरित किया।