गर्मी बढ़ी लेकिन वाटर कूलर खराब होने से बढ़ी पेयजल की समस्या
गर्मी बढ़ी लेकिन वाटर कूलर खराब होने से बढ़ी पेयजल की

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी ब्यूरो चीफ़
जौनपुर(उत्तर शक्ति)
पीएचसी सोंधी पर शुद्ध पेयजल की तलाश में भटकते हैं मरीज व तीमारदार नगर पंचायत मौन।

अज़ीम सिद्दीक़ी संवाददाता
खेतासराय
खेतासराय जौनपुर (उत्तर शक्ति)नगर पंचायत द्वारा नगर मे कई स्थानों पर लोगो को शुद्ध और शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर आर ओ सिस्टम की टोटी लगाई गई हैं । इनमे से तीन स्थानों पर लगा वाटर कूलर और आर ओ सिस्टम काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है।
नगर पंचायत के चौराहे पर, दुर्गा मंदिर मार्ग तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर लगा आर ओ वाटर कूलर सिस्टम काफी दिनों से खराब है सोंधी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सूर्य प्रकाश यादव ने अधिशासी अधिकारी को 16 अप्रैल को पत्र लिख कर वाटर कूलर के मरम्मत की मांग की है। नगर पंचायत मे इन स्थानों पर रोज सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है । बढ़ती गर्मी मे लोग शुद्ध और शीतल जल के लिए इधर उधर भटकते दिखाई देते है।
पीएचसी सोंधी पर भारी संख्या में मरीज और तीमारदार आते है लेकिन इस चिलचिलाती धूप में उन्हें पीने लिए शुद्ध पेयजल भी नही मिलता पानी की तलाश में इधर उधर भटकते रहते है।
