
जौनपुर:अलाव से झुलसी विवाहिता की उपचार के दौरान मौत
जौनपुर:अलाव से झुलसी विवाहिता की उपचार के दौरान मौत
गौराबादशाहपुर ,जौनपुर (उत्तरशक्ति )। जफराबाद थाना क्षेत्र के करमही गांव में अलाव की आग से झुलसी एक विवाहिता की मंगलवार तड़के उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका का मायका गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में है, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार, करमही गांव निवासी सर्वेश कुमार की 28 वर्षीय पत्नी अनीता गत 9 जनवरी को घर में अलाव जलाकर ताप रही थी। इसी दौरान वह अचानक आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पांच दिनों तक चले उपचार के बाद मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। परिजनों में कोहराम
अनीता का विवाह वर्ष 2022 में हुआ था। उसकी मौत की खबर मिलते ही ससुराल और मायके पक्ष में कोहराम मच गया। मृतका के दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक ढाई साल का और दूसरा मात्र तीन माह का है। मासूमों के सिर से मां का साया उठने पर हर किसी की आंखें नम थीं।
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ला कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले को लेकर किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है।







