
वाराणसी:अवैध कब्जा से हटाया गया अतिक्रमण
वाराणसी:अवैध कब्जा से हटाया गया अतिक्रमण
वाराणसी (उत्तरशक्ति)।जनपद के रोहनिया अवलेशपुर में सरकारी जमीन डेढ़ एकड़ पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। जमीन बंजर थी आज नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर मौके पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची अतिक्रमण हटाने के दौरान उपस्थित महिलाओं ने भारी विरोध किया मगर भारी पुलिस बल के सामने किसी की न चाली। कुछ लोग चितईपुर चुनार मार्ग को जाम करने की कोशिश की मगर पुलिस ने लोगों को तत्काल हटा दिया अवैध अतिक्रमण को ढ़हा दिया गया। जवाहर लाल ने बताया कि बिना सूचना दिए प्रशासन ने हम लोगों को जबरदस्ती बाहर कर रहने के स्थान को ध्वस्त कर दिया। इस मौके पर एसीपी संजीव शर्मा रोहनिया मंडुवाडीह लोहता प्रभारी भी मौजूद थे वहीं नगर निगम के आला अधिकारी भी ध्वस्तीकरण के समय मौजूद थे।







