
मो.आजम ख़ान की वालिदा के निधन पर अखिलेश यादव ने जताया शोक
जौनपुर,आजम ख़ान की वालिदा के निधन पर अखिलेश यादव ने जताया शोक
जौनपुर ( उत्तरशक्ति)। समाजवादी पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट/प्रवक्ता मोहम्मद आजम खान की वालिदा श्रीमती सलमा ख़ान (75वर्ष) के निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने गहरा शोक जताया है। आपको बता दें कि श्री खान की वालिदा का इंतकाल लखनऊ में स्थित हॉस्पिटल में हुआ। उनके निधन की जानकारी होते ही उनके गृह जनपद जौनपुर में स्थित उनके गांव -गभिरन,पोस्ट-रानीपुर में शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। कुछ लोग लखनऊ पहुंचे तो कुछ लोगों ने फोन के माध्यम से शोक संवेदना प्रकट किया। इस दौरान उनकी मिट्टी में राजनीतिक दलों के लोग, पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, शुभचिंतक, पत्रकार व कई अन्य साथी मौजूद रहे। पूर्व विधायक सदर मो.अरशद खान, अमीक जामेई, पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, जफराबाद चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ.सरफ़राज़ अहमद , सिराज अहमद प्रधान, साकिब प्रधान, असलम नेता, हुसामुद्दीन सिद्दीकी, गोरे यादव, मो.दानिश, अधिवक्ता सिविल मो.असलम खान,बाबर सिद्दीकी, मो. अकरम उर्फ मुन्ना, शादाब अहमद, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की
है।