
केराकत, जौनपुर:शव दफ़नाने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे
केराकत, जौनपुर:शव दफ़नाने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे
सूचना पर तत्काल पहुॅंची पुलिस नें दोनों पक्षों को समझा कर मामला कराया शांत।
पुलिस की मौजूदगी में शव को किया गया दफन
केराकत ,जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। केराकत तहसील क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में शुक्रवार की सुबह शव दफन करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर लाठी डंडे चले जिसमें तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये । सूचना पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराते हुए शव को दफन कराया ।
हरिहरपुर गांव निवासी मसीउल्लाह उर्फ मटरु मियां का शुक्रवार की रात्रि में इंतकाल हो गया । शव दफ़नाने के लिए घर के सामने परिजन कब्र खोदना शुरू किया। जिसकों लेकर पड़ोसी लाल मोहम्मद व उनके बेटों ने यह कहते हुए विरोध करने लगे कि शव को आबादी के बीच नही बल्की कब्रिस्तान के लिए आरक्षित जमीन में दफन करिए । लालमोहम्मद के विरोध से नाराज मृतक के बेटे शमीम व अन्य ने कहा कि हमारे पुरखे यहीं दफन हुए हैं, इस लिए हम अपने पिता का शव भी यहीं दफनाएंगे। दोनों पक्षों में हो रही कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। लाठी डंडे चलने लगे । एक पक्ष से मुन्नू मियां (60) , शमीम (40) व दूसरे पक्ष के सुद्ढू (36) , मैनेजर (37) को गंभीर चोटें आयीं । सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया। पुलिस की मौजूदगी में शव दफन किया गया।







