
जौनपुर:संदिग्ध परिस्थितियों में कूलर पार्ट्स की दुकान में लगी आग
जौनपुर:संदिग्ध परिस्थितियों में कूलर पार्ट्स की दुकान में लगी आग
लगभग पंद्रह लाख का माल जल कर खाक
जौनपुर ( उत्तरशक्ति) l शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बदलापुर पड़ाव स्थित जारा कूलर की दुकान में रात में विषम परिस्थितियों में आग लगने की सूचना पर जब दुकान के अधिष्ठाता सिराज सिद्दीकी मौके पर पहुंचे तब तक आग की लपटों से पूरी दुकान घिरी हुई पाई उन्होंने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 और फायर ब्रिगेड को दिया, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरीके से आग पर काबू पाया लेकिन जब तक उनका सारा माल जल करके खाक हो चुका था अपने सारे माल को राख में तब्दील देखने के बाद दुकान के अधिष्ठता सिराज सिद्दीकी काफी गमगिन नजर आ आए उनका कहना है कि कल ही रात में आगामी सीजन के लिए उन्होंने लगभग 15 लख रुपए का कूलर पार्ट्स का सामान मंगवाया था।कुछ पैसे लोन लिए थे कुछ उधार सामान आया था,उक्त दुकान में रखवाया था रात में जब घर पर पहुंचे तो दुकान के अगल-बगल रहने वाले पड़ोसियों ने उनको सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लग गई है उन्होंने यह भी बताया कि दुकान में स्थित कैश काउंटर में रखा हुआ लगभग ₹ एक लाख नगद भी जल करके खाक हो गया काउंटर में रखे हुए अन्य प्रपत्र और सामान की सारी रशीदें चलकर खाक हो गई आग इतनी भयंकर थी की छत की पटिया और गाटर भी टेढ़े हो गए ,सिराज सिद्दीकी उनके भाई सद्दाम सिद्दीकी और अन्य परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई है की देवी आपदा के अंतर्गत हमारी क्षतिपूर्ति का अंदाजा लगाते हुए हमें सरकार की तरफ से कुछ अनुमोदन दिया जाए ताकि नुकसान की कुछ क्षति पूर्ति हो सके।






