
जौनपुर:भीषण ठंडी में स्वयं सहायता समुह ने बांटे कंबल
जौनपुर:भीषण ठंडी में स्वयं सहायता समुह ने बांटे कंबल
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) । सर्दी के मौसम में ज़रूरतमंद लोगों की सहायता के लिए जी एन आर एफ की ओर से पूरे भारत में ग़रीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए है। इस सामाजिक सेवा कार्य का उद्देश्य ठंड के दिनों में लोगों को सुविधा और सुरक्षा प्रदान करना है।
जी एन आर एफ डिस्ट्रीक्ट सुपरवाईजर जावेद अय्यूब ने बताया की ,जौनपुर के बस अड्डे रेलवे स्टेशन ,मंडी,और जौनपुर के आस पास जगह पर बस्तियों में जरूरत मंद लोगों को कंबल वितरण किया गया है और
आगे भी करते रहेगे ,जी एन आर एफ लगातार मानव सेवा और सामाजिक भलाई के कार्यों में सक्रिय रहा है। इसी भावना के साथ विभिन्न शहरों और क्षेत्रों में कंबल पहुँचाए गए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस भीषण ठंडी में इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
अब तक जी एन आर एफ की ओर से पूरे भारत में लगभग एक लाख कंबल जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जा चुके हैं।
अंत में उक्त संगठन की ओर से सभी स्वयंसेवकों, ज़िम्मेदार साथियों, सहयोगियों और उन सभी लोगों का दिल से धन्यवाद किया जाता है जिन्होंने इस सेवा अभियान में पूरी निष्ठा से सहयोग दिया।
ईश्वर इस नेक अ़मल को क़बूल फरमाए और आगे भी मानव सेवा करने की प्रेरणा मिलती रहे।
जी एन आर एफ टीम कम्बल वितरण में विशेष सहयोग प्रदान किया
डिस्ट्रीक्ट सुपर वाईजर जावेद अय्यूब, मोहसिन आत्तारी, गुफरान आत्तारी, आकिब आत्तारी, इश्तीयाक अहमद, नोमान आत्तारी, फरहान आत्तारी, साहिल, चाँद, वसीम,का।







