
मानीकलां, जौनपुर:पिकअप–टाटा मैजिक में टक्कर ,टाटा मैजिक खाई में पलटी
मानीकलां, जौनपुर:पिकअप–टाटा मैजिक में टक्कर ,टाटा मैजिक खाई में पलटी
आफताब आलम संवाददाता मानीकलां
मानीकलां जौनपुर (उत्तरशक्ति) खेतासराय थाना क्षेत्र में एक पिकअप और मैजिक वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा गुरैनी मानीकलां रोड पर नियाज़ नेशनल स्कूल के पास हुआ। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ।टक्कर इतनी भीषण थी कि मैजिक खाई में पलट गई। वहीं, पिकअप सड़क से नीचे उतरकर खेत में चली गई और उसका अगला टायर फट गया।मैजिक चालक के पैर में हल्की चोट आई है, जबकि पिकअप चालक बाल-बाल बच गए। पिकअप चालक ने बताया कि उसकी आंख लग गई थी, जिसके कारण सामने से आ रही मैजिक से टक्कर हो गई।इस हादसे में मैजिक का मेन एक्सल सापट टूट गया, और बॉडी डैमेज हो गई जिससे वाहन को काफी नुकसान पहुंचा। स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मैजिक को सीधा करने में मदद की।






