
नौपेडवा बाजार में रोडवेज बसों की अन्दर जाने की मांग
नौपेडवा बाजार में रोडवेज बसों की अन्दर जाने की मांग
मोहम्मद जावेद
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) । नौपेडवा बाजार के दीपक निगम (पिंटू) निवासी गल्ला मंडी ने कहा रोडवेज की बसें नौपेडवा बाजार से न होकर हाईवे से निकलती हैं l जबकि यात्री बाजार में अधिक हैं l मार्केट में बसे ना जाने से लोग यातायात से प्रभावित हो रहे हैं l जिससे महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग आदि लोग नौपेडवा हाईवे दिन हो या रात को उतरते हैं, तो सुरक्षित नहीं महसूस करते हैं दीपक निगम का कहना है l शराब का ठेका भी बगल में है हाईवे के पास, जिससे लोगों में भय बना रहता है l उन्होंने कहा कई बार अधिकारियों को सूचित किया गया है पर सुनवाई नहीं हुई और ना ही कोई गंभीरता से अधिकारी इस बात को ले रहे वही देवराज पांडे ने कहा बसें नौपेडवा से न जाने से मां ,बहने , बच्चे और सभी औरतों को यातायात को लेकर असुविधा है उन्होंने अधिकारी से मांग की रोडवेज बसों को मार्केट से ले जाए। दीपक निगम और देवराज पांडे के इस धरने पर मेहंदी, अख्तर मुन्ना कई लोग उपस्थित रहे। मार्केट के सभी लोग जिसमे तेज बहादुर यादव, राजेश कुमार ,विशाल जायसवाल, विजय कुमार ,आशीष जायसवाल ,आकाश जायसवाल, राजेश विश्वकर्मा, अभिषेक कुमार, सोनू निगम ,अशोक जायसवाल ,मोहम्मद असलम मोहम्मद अख्तर सहित लोगों ने दीपक निगम पिंटू और देवराज के समर्थन में रहे l







