
जौनपुर:रस्सी से बांधकर पीटने, मकान ढहाने और धमकी का आरोप सरपतहां थाना क्षेत्र के डेहरी (कायमगंज) गांव का मामला
जौनपुर :रस्सी से बांधकर पीटने, मकान ढहाने और धमकी का आरोप
सरपतहां थाना क्षेत्र के डेहरी (कायमगंज) गांव का मामला
जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। सरपतहां थाना क्षेत्र के डेहरी (कायमगंज) गांव निवासी व्यक्ति ने बुधवार की देर शाम सीओ शाहगंज को तहरीर देकर पट्टीदार और अन्य लोगों पर रस्सी से बांध कर मारने पीटने, मकान ढहाने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई के बदले हीला हवाली का आरोप लगाया है। पीड़ित ने तहरीर देकर सीओ से न्याय की गुहार लगाई है।
थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी निशात अहमद पुत्र स्वर्गीय मुस्ताक ने क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पट्टीदार ने 22 दिसंबर को जब वह अपने घर पर था तो विपक्षी अपने साथ अलीगढ़ जनपद निवासी अन्य लोगों को साथ लेकर आए और घर में घुसकर उसे मारा- पीटा। आरोप लगाया कि उसका घर भी ध्वस्त कर दिया और विरोध करने पर गाली- गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं उसकी जेब से पांच हजार रुपए भी छीन लिए। शिकायतकर्ता ने सीओ से बताया कि घटना की जानकारी उसने थाने में तहरीर देकर दी। पुलिस ने न तो मेडिकल कराया और न ही प्राथमिकी ही दर्ज की बल्कि पीड़ित का ही शांति भंग में चालान कर दिया। पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी से दोषियों पर कार्रवाई और न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में है। थानाध्यक्ष को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है।







