Take a fresh look at your lifestyle.

मानीकलां:शिफा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क मेगा मेडिकल कैंप,

0 179

 

मानीकलां:शिफा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क मेगा मेडिकल कैंप,

सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ

विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मधुमेह, हड्डी व महिला रोगों पर दी अहम जानकारी

मानीकलां, जौनपुर (उत्तरशक्ति )। विकास खंड सोधी, शाहगंज क्षेत्र के कस्बा मानीकलां स्थित शिफा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मरीजों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया। इस दौरान सभी प्रकार की ब्लड जांच भी पूरी तरह निःशुल्क की गई, जिसका लाभ बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया।

कैंप में जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मोहम्मद चांद बागवान MBBS, DNB (MD PDCC क्रिटिकल केयर मेडिसिन, CCEBDM

ने मधुमेह, चेस्ट एवं हृदय रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मधुमेह से बचाव के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। नियमित पैदल चलना, समय पर नींद लेना, तनावमुक्त रहना और समय-समय पर शुगर की जांच कराना बेहद जरूरी है। उन्होंने मरीजों को सलाह दी कि दवाएं केवल चिकित्सकीय परामर्श से ही लें।

 डॉ. अबू फैसल MBBS, D. Ortho, DNB Ortho PGDS, गोल्ड मेडलिस्ट)ऑर्थोपेडिक सर्जन ने हड्डी, जोड़ एवं नसों से संबंधित रोगों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हड्डियों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित जांच जरूरी है। उन्होंने विटामिन डी, कैल्शियम, यूरिक एसिड और आरए फैक्टर की जांच साल में कम से कम एक बार कराने की सलाह दी। साथ ही हरी सब्जियों के अधिक सेवन पर जोर दिया।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सना अब्दुल्ला खान ने महिलाओं से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को कभी न छुपाएं। मासिक धर्म की अनियमितता, लिकोरिया, बच्चेदानी में गांठ जैसी समस्याओं को समय रहते महिला चिकित्सक से साझा करें, क्योंकि छोटी बीमारी समय के साथ गंभीर रूप ले सकती है।

शिफा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. मोहम्मद अकमल ने बताया कि अस्पताल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। भविष्य में भी इस तरह के निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow