
मानीकलां,जौनपुर :कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर
मानीकलां,जौनपुर :कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर
मानीकलां,जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। खेतासराय स्थानीय थाना क्षेत्र के गुरैनी पेट्रोल पंप के सामने सोमवार सुबह तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार पोरई खुर्द गांव निवासी रामसूरत बिंद के पुत्र राज (23) व रोशन (20) बाइक से जौनपुर दवा लेने गए थे। लौटते समय गुरैनी के पास जौनपुर की ओर से आ रही अनियंत्रित बीएमडब्ल्यू कार से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ ही परिजनों को घटना से अवगत कराया गया l पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात व्यवस्था को सामान्य कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि परिजन की तरफ़ से तहरीर मिलने पर कार चालक आरोपियों के खिलाफ़ विधिक कार्यवाही की जाएगी।









