
जौनपुर: चाइनीस मांझा का उपयोग एक गंभीर अपराध है l समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी
जौनपुर: चाइनीस मांझा का उपयोग एक गंभीर अपराध है l समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी
मोटिवेशनल शार्ट मूवी बनाकर वीडियो के माध्यम से सभी को गैर इरादतन अपराध से बचाने व रोकने का दिया संदेश : समाजसेवी अतुल तिवारी
जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। जाफराबाद विधानसभा जौनपुर के निवासी आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिला मीडिया प्रभारी एवं अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री व एक्टर समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) द्वारा चाइनीस मांझा के रोकथाम के संदर्भ में एक मोटिवेशनल जागरूकता इमोशनल वीडियो बनाकर यह संदेश देने की कोशिश की गई की चाइनीस मांझा का इस्तेमाल करना कितना घातक व खतरनाक एवं जानलेवा हो सकता है। वीडियो के माध्यम से समाजसेवी अतुल तिवारी ने यह बताया कि किस तरीके से चाइनीस मांझा से गला कटता है और फिर निर्दोष व्यक्ति की तड़प तड़प कर मौत हो जाती है। समाजसेवी अतुल ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा चाइनीस मांझा के इस्तेमाल करने से किसी निर्दोष व्यक्ति की मौत हो जाती है तो यह एक गंभीर अपराध, हत्या के अंतर्गत आता है जिसके तहत आईपीसी की धारा 304 व 308 जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाया जा सकता है जिसके अंतर्गत न्यायलय द्वारा 10 साल तक की कैद और जुर्माना हो सकता है, तथा उम्र कैद तक की सजा भी मिल सकती है। इसलिए अनजाने में किए जा रहे हैं ऐसे गैर इरादतन अपराध से बचाने व रोकने हेतु मोटिवेशनल जागुरकता वीडियो बनाकर समाजसेवी अतुल तिवारी ने सभी लोगों को सावधान व सतर्क एवं सुरक्षित रहने का संदेश दिया है। समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि उक्त मोटिवेशनल सोशल अवेयरनेस का वीडियो बनाने में के के जौनपुरिया यूट्यूब चैनल के डायरेक्टर के के गुरु एवं एडिटर आर्यन टेक्निकल द्वारा मदद किया गया।








