
जौनपुर: भीषण ठण्ड में अलाव न जलवाया जाना,कजगांव में बना चर्चा का विषय
जौनपुर: भीषण ठण्ड में अलाव न जलवाया जाना,कजगांव में बना चर्चा का विषय
-भीषण ठण्ड में जन जीवन अस्त-व्यस्त।
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) । कई दिनों से पड़ रही गलन भरी भीषण सर्दी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।इसके बावजूद नगर पंचायत कजगांव द्वारा कस्बे में अलाव न जलवाये जाना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।बताया जाता है कि ठण्ड के शुरूआत कड़ाके की ठण्ड से हुआ है।परन्तु इधर कई दिनों से भीषण ठण्ड पड़ने के बावजूद कस्बे में कहीं भी अलाव न जलवाये जाने की बजाय नगर पंचायत के लोग कान में तेल डालकर सोये हुए हैं। क्षेत्र में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थायें भी मौन धारण किये हुए हैं। न कोई अलाव पर ध्यान दे रहा है, और न ही गरीबों को राहत देने हेतु कम्बल ही वितरित किया जा रहा है। गलन भरी भीषण ठण्ड के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। इस भीषण ठण्ड से बचाव के लिए मनुष्य किसी न किसी प्रकार से अपने बचाव के लिए कुछ इन्तेजाम कर लेता है परन्तु सबसे ज्यादा परेशानी पशुओं को उठानी पड़ रही है। इस भीषण ठण्ड को देखते हुए दुकानदार गर्म ऊनी कपड़ों को मनमाने दाम पर बेच रहे हैं तथा जलावन लकड़ी व्यवसायियों ने अपने लकड़ी के भाव बढ़ा दिये हैं। क्षेत्रवासियों ने नगर पंचायत कजगांव के जिम्मेदारों से पर्याप्य मात्रा में अलाव जलवायें जाने की मांग की है ताकि इस भीषण ठण्ड से राहगीरों को कुछ राहत मिल सके।भीषण ठण्ड पड़ने के बावजूद भी नगर पंचायत के जिम्मेदार लोग पूरी तरह से कुम्भ कर्णी निद्रा में लीन पड़े हुए हैं।







