
जौनपुर:थाना कोतवाली द्वारा 125 बण्डल अवैध प्रतिबन्धित चाइनीज माँझा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर:थाना कोतवाली द्वारा 125 बण्डल अवैध प्रतिबन्धित चाइनीज माँझा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l थाना कोतवाली जौनपुर द्वारा 125 बण्डल अवैध प्रतिबन्धित चाइनीज माँझा (कुल 61.458 कि0ग्रा0) के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार l दिनांक 12.12.2025 को थाना कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर मोहल्ला बोदकरपुर मे स्थित आरोपी की किराना/पतंग कि दुकान से अभियुक्त मो0 इब्राहिम उर्फ पप्पू अट्टा पुत्र स्व0 मो0 फारूख उर्फ नवाब निवासी बोदकरपुर थाना कोतवाली जौनपुर को 125 बण्डल अवैध प्रतिबन्धित चाइनीज माँझा कुल 61.458 कि0ग्रा0 के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 367/2025 धारा 223 बी/293/125 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम-1986 पंजीकृत किया गया है विधिक कार्यावाही कि जा रही है।









