
रामपुर,जौनपुर:ग्राम सचिव ने भत्ते की बढ़ोतरी की माँग को लेकर किया आंदोलन ,मुख्यालय पर साइकिल से पहुंचे सचिव
रामपुर,जौनपुर:ग्राम सचिव ने भत्ते की बढ़ोतरी की माँग को लेकर किया आंदोलन ,मुख्यालय पर साइकिल से पहुंचे सचिव
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l रामपुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग के ग्राम सचिव ने अपने भत्ता की बढ़ोत्तरी में मांग तेज कर दिया हैं l
जिसमें यात्रा भत्ता को भी लेकर ग्राम सचिवों का 10 दिसंबर से साइकिल के माध्यम से आंदोलन कर रहे हैं l ब्लॉक के हर ग्राम सचिव अपने ग्राम पंचायत एवं मुख्यालय पर साइकिल से दौरा कर रहे हैं। ग्राम सचिव साइकिल पर ब्लॉक तक पहुंचे और पुराने ₹200 साइकिल भत्ते को अपर्याप्त बताते हुए बढ़ोतरी की मांग की। उनका कहना है कि आज‑कल उन्हें कई किलोमीटर दूर‑दूर तक गांव‑गांव जाकर काम करना पड़ता है l इसलिए सिर्फ ₹200 से काम नहीं चलता इसी तरह रामपुर में भी सचिवों ने साइकिल से ही खंड विकास अधिकारी कार्यालय तक मार्च किया, ताकि साइकिल भत्ते को आधुनिक समय के अनुरूप बढ़ाया जा सके रामपुर में भी इसी मुद्दे पर चर्चा है—ग्राम सचिवों का मानदेय वर्तमान में बढ़ाकर ₹12,000‑₹15,000 करने की तैयारी चल रही है l जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार हो सके ग्राम सचिव अब सिर्फ साइकिल भत्ता नहीं, बल्कि पर्याप्त वाहन, मोबाइल और डेटा भत्ता भी चाहते हैं, ताकि वे अपने दैनिक कार्यों को बेहतर ढंग से कर सकें। जब तक हम लोगों की मांगों को पूरी नहीं क्या जाएगा तब तक यह आंदोलन अभी जारी रहेगा।









