
जौनपुर:बसुही नदी से अधेड़ का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप; जांच में जुटी पुलिस
जौनपुर:बसुही नदी से अधेड़ का शव बरामद,
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप; जांच में जुटी पुलिस
संवाददाता -दिनेश विश्वकर्मा
मीरगंज ,जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। मीरगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर इमिलिया निवासी एक अधेड़ व्यक्ति का शव शुक्रवार सुबह बसुही नदी से बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव बंधवा पुलिस बूथ के पास पानी में उतराया हुआ मिला। मृतक की पहचान 55 वर्षीय महेंद्र गौतम के रूप में हुई है। सूचना पर मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार महेंद्र गौतम शराब के आदी थे और अक्सर शराब के ठिकानों पर देखे जाते थे। तलाशी के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से दो चिलम और थोड़ी मात्रा में गांजा भी मिला हैl उधर, परिजनों ने महेंद्र की मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। मीरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच जारी है और मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है।








