
जौनपुर:मेडिकल कालेज के वार्षिकोत्सव प्रवाह 2025 का पाँचवा दिन-शांति और उत्साह
जौनपुर:मेडिकल कालेज के वार्षिकोत्सव प्रवाह 2025 का पाँचवा दिन-शांति और उत्साह का समागम।
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर के प्रधानाचार्य प्रो० आर०बी० कमल के कुशल नेतृत्व में नोडल वार्षिक उत्सव प्रवाह 2025 डा० मुदित चौहान एवं डा० आदर्श कुमार यादव व डा० पूजा पाठक के द्वारा आज वार्षिक उत्सव के पांचवे दिन शांतिपूर्ण और उत्सवमय वातावरण में सम्पन्न, मेडिकल कॉलेज का वार्षिक उत्सव “प्रवाह 2025” अपने पांचवे दिन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। पूरे परिसर में उत्साह, ऊर्जा और रचनात्मकता की अनूठी छाप देखने को मिली। दिन की शुरुवात सौहार्द और अनुशासन से भरे माहौल में हुई, जहाँ छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। विभिन्न शैक्षणिक, खेल सांस्कृतिक आयोजनों ने प्रतिभागियों को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया।
दिनभर चले कार्यक्रम में वॉलीबॉल, लंबी कूद, बैडमिंटन तथा चेस की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई, जिनमें छात्रों एवं चिकित्सकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
वॉलीवॉल प्रतियोगिता पांचवे दिन की सबसे आकर्षक प्रतियोगिताओं में से एक बॉलीबॉल मैच रहा, जो छात्रों और चिकित्सको के टीमों के बीच खेला गया। रोमांच और शानदार खेल कौशल से भरपूर मुकाबले में चिकित्सकों की टीम विजेता रही। चिकित्सको की टीम की समन्वय क्षमता और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना का केंद्र बना।
बैडमिंटन प्रतियोगिता- बैडमिंटन का मुकाबला डा० जितेन्द्र और डा० नवीन सिंह के बीच खेला गया। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार मुकाबले को अत्यंत प्रतिस्पर्धी बनाया। अंततः बेहतर लय और नियंत्रण को प्रदर्शन करते हुए डा० जितेन्द्र वितेजा रहे।
चेस प्रतियोगिता- बौद्धिक कौशल और रणनीतिक सोच से भरपूर चेस प्रतियोगिता में मुकाबला प्रो० आशीष यादव और डा० दिग्वेश के बीच हुआ। खेल के हर चरण में रोमांच बना रहा। निर्णायक क्षणों में बेहतर रणनीति अपनाते हुए डा० दिग्वेश विजेता घोषित किए गए।
लंबी कूद प्रतियोगिता में एम०बी०बी०एस० पैरा 1 की छात्रा पलक कुमारी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर विजेता का स्थान प्राप्त किया। उनकी छलांग न केवल प्रतियोगिता की सबसे प्रभावशाली रही, बल्कि दर्शकों से भी खेब प्रशंसा प्राप्त की। पलक कुमारी का यह प्रदर्शन कार्यक्रम की सबसे उल्लेखनीय उपलब्धियों में शामिल रहा।
पांचवे दिन के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय ने अपने प्रेरणदायी आशीर्वाद वचनों से चिकित्सा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों एव कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि प्रवाह 2025 न केवल खेल एवं सांस्कृतिक प्रतिभाओं का मंच है, बल्कि यह संस्थान की सामूहिक शक्ति, अनुशासन और टीम भावना का प्रतीक है।
अन्त में प्रधानाचार्य महोदय ने कहा मैं सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देता हूँ । आपका यह उत्साह और समर्पण हमारे संस्थान की गरिमा को बढ़ाता है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हो यही मेरी शुभकामना है। ज्ञान, सेवा और मानवीय संवेदनाओं के मार्ग पर अग्रसर रहकर आप समाज में सकारात्मक परिर्वतन लाने में अवश्य सफल होंगे।
प्रधानाचार्य महोदय ने आयोजन समिति, स्वयंसेवकों और सभी योगदानकर्ताओं की सराहना करते हुए आने वाले दिनों के लिए शुभकानाएँ भी प्रेषित की।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रो० आशीष यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो० ए०ए० जाफरी , डीन रिसर्च प्रो० रुचिरा सेठी, डीन एकेडमिक प्रो० तबस्सुम याशमीन, स्पोर्ट कमेटी अध्यक्ष, प्रो० उमेश कुमार सरोज, प्रो० भारती यादव, प्रो० साधना अजय, डा० विनोद, डा० जितेन्द्र कुमार, डा० अरविन्द पटेल, डा० सी०बी०एस० कर्नल पटेल, डा० अनुज सिंह, डा० सरिता पाण्डेय, डा० राजश्री यादव, डा० स्वाती विश्वकर्मा, डा० अचल सिंह, डा० रोहित कुमार सरोज, डा० चन्द्रभान, डा० आशुतोष सिंह, डा० संजीव यादव, डा० विनोद वर्मा, डा० नवीन सिंह, डा० अर्चना, डा० अनिल कुमार, डा० प्रियंका सिंह, डा० रेनू , डा० अरविन्द यादव, डा० बृजेश कन्नौजिया, डा० अजय, डा० पंकज, डा० जयंत शर्मा, डा० संदीप सिंह, डा० दिग्वेश, डा० मतीन अहमद एवं एम०बी०बी०एस० व पैरामेडिकल छात्र/छात्राएं तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।













