
जौनपुर:अनुशासन में ही सम्पन्न हुआ मेडिकल कालेज के वार्षिक उत्सव प्रवाह 2025 का चौथा दिन।
जौनपुर:अनुशासन में ही सम्पन्न हुआ मेडिकल कालेज के वार्षिक उत्सव प्रवाह 2025 का चौथा दिन।
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर के प्रधानाचार्य प्रो० आर०बी० कमल के कुशल नेतृत्व में नोडल वार्षिक उत्सव प्रवाह 2025 डा० मुदित चौहान एवं आदर्श कुमार यादव व डा० पूजा पाठक के द्वारा आज वार्षिक उत्सव के चौथे दिन अत्यंत उत्साह सफलता पूर्वक आयोजित हुआ। वार्षिक उत्सव प्रवाह 2025 के चौथे दिन खेलों का रोमांच चरम पर रहा दिनभर परिसर में उत्साह, ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा का जोश देखने को मिला। निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत आज कई प्रमुख खेलों के फाइनल मुकाबले सफलतापूर्वक आयोजित किए गए।
टग ऑफ वॉर (रस्साकशी) चौथे दिन का आकर्षण टग ऑफ वॉर रहा, जिसमें प्रतिभागी टीमों ने अद्भुत शक्ति, संतुलन और टीमवर्क का प्रदर्शन किया। दर्शकों के उत्साह और खिलाड़ियों के जोश ने माहौल को और नी जोशीला बना दिया।
कबड्डी का फाइनल मुकाबला – कबड्डी के फाइनल में खिलाड़ियों ने शानदार फुर्ती, रणनीति और दमखम दिखाया। दोनों टीमों के बीच मुमाबला अत्यंत रोमांचक रहा। दर्शकों ने खिलाड़ियों को लगातार उत्साहित किया और मैदान पर खेल भावना का अद्भूत माहौल देखने को मिला।
वॉलीबॉल फाइनल, वॉलीबॉल के फाइनल मैच ने पूरे कार्यक्रम में नई ऊर्जा भर दी। शानदार स्मैश, ब्लॉक और रणनीतिक खेल ने दर्शकों का मन मोह लिया। मैच भरपूर प्रतिस्पर्धात्मक रहा और खिलाड़ियों की तकनीक और टीम भावना देखते ही बनती थी।
क्रिकेट का फाइनल मुकाबला- चौथे दिन का सबसे प्रतिक्षित कार्यक्रम क्रिकेट का फाइनल मैच रहा। दोनों टीमों ने उत्कृष्ट खेल कौशल प्रदर्शित किया। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन ने मैच को बेहद रोमांचक बना दिया। मैदान पर विद्यार्थियों और शिक्षकों की भारी संख्या में मौजूदगी ने माहौल को जीवंत किया।
पाककला प्रतियोगिता- चौथे दिन आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत पाककला (कुकिंग) प्रतियोगिता का भी सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने विभिन्न व्यंजनों की प्रस्तुति देकर अपनी रचनात्मकता, स्वाद एवं पाक-कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
चौथे दिन के इन सभी मुकाबलों ने न केवल विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि टीमवर्क, खेल भावना और स्वास्थ्य जागरूकता को भी मजबूती प्रदान की। वार्षिक उत्सव 2025 की यह कड़ी सभी प्रतिभागियों, आयोजन समिति और दर्शकों के सहयोग से पूरी गरिमा और सफलता के साथ संपन्न हुई।
प्रधानाचार्य प्रो० आर०बी० कमल ने कहा कि* प्रवाह 2025 केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारे विद्यार्थियों की ऊर्जा, प्रतिमा, अनुशासन और सकारात्मक सोच का सजीव प्रतीक है। खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में आपकी भागीदारी यह साबित करती है कि आप केवल कुशल चिकित्सक ही नहीं, बल्कि एक समर्थ, संतुलित और सर्वांगीण व्यक्तित्त्व बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। याद रखें प्रतिभा तभी निखरती है जब हम उसे अवसर और प्रयास दोनों देते हैं। आज आपका जो उत्साह दिखा, वही आपके उज्ज्वल भविष्य की पहचान है।
अन्त में प्रधानाचार्य महोदय ने सभी को बधाई देते हुए कहा- मैं आप सभी के उज्ज्वल, स्वस्थ एवं प्रगतिशील भविष्य की कामना करता हूँ। आपका यही उत्साह और अनुशासन हमारे संस्थान की वास्तविक शक्ति है।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रो० आशीष यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो० ए०ए० जाफरी, डीन रिसर्च प्रो० रूचिरा सेठी, डीन एकेडमिक प्रो० तबस्सुम याशमीन, स्पोर्ट कमेटी अध्यक्ष, प्रो० उमेश कुमार सरोज, प्रो० भारती यादव, डा० साधना अजय, डा० विनोद डा० अरविन्द पटेल, डा० सी०बी०एस० कर्नल पटेल, डा० अनुज सिंह, डा० सरिता पाण्डेय, डा० राजश्री यादव, डा० स्वाती विश्वकर्मा, डा० अचल सिंह, डा० रोहित कुमार सरोज, डा० चन्द्रभान, डा० आशुतोष सिंह, डा० संजीव यादव, डा० विनोद वर्मा, डा० अर्चना, डॉ पलाश रतना, डॉ स्तुति सिंह, डा० अनिल कुमार , डॉ नवीन सिंह, डा० प्रियंका सिंह, डा० रेनू, डा० वृजेश कन्नौजिया, डा० अजय, डा० पंकज, डा० जयंत शर्मा, डा० संदीप सिंह, एवं एम०बी०बी०एस० व पैरामेडिकल छात्र/छात्राएं तथा कर्मचारी उपस्थित रहें।











