
जौनपुर:दिव्यांग बच्चो का तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन किया गया
जौनपुर:दिव्यांग बच्चो का तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन किया गया
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l सोमवार को बीआर सी बक्सा के प्रांगण में तहसील स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बक्सा सरोज कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ डॉक्टर मनीष सिंह सोमवंशी व प्रभारी प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल बक्सा वीरेंद्र यादव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रतियोगिता में सदर तहसील के सभी ब्लॉकों के दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य रोचक गतिविधियाँ की गई, बच्चों ने जलेबी दौड़, केला दौड़, टॉफी दौड़, गुब्बारा फुलाओ प्रतियोगिता बम में दम व 50 मीटर तथा 100 मीटर दौड़ की प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें जलेबी दौड़ में शिवा, केला दौड़ में साक्षी निषाद,टॉफी दौड़ में ओम यादव, गुब्बारा फुलाओ में आस्था, बम में दम में आर्यन यादव, 50 मीटर दौड़ में अंशिका, व 100 मीटर दौड़ में स्वतंत्र कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में ब्लॉक अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह व जिला महामंत्री जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ डॉक्टर मनीष सोमवंशी तथा रामनयन यादव ने अपने संबोधन से बच्चों का उत्साह वर्धन किया। अंत में मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में विशेष शिक्षक प्रमोद सैनी, आनंद तिवारी, श्रीमती अरुणा सिंह, सचिन गुप्ता, दुष्यंत सिंह, सतीश मौर्य, संतोष मिश्रा, राम मनोहर भारती, राम जीत मौर्य, आनंद यादव, रंगनाथ दुबे, विजय सिंह, किरन पांडेय के साथ-साथ ब्लॉक के सम्मानित शिक्षक मधुलिका अस्थाना, इंद्रपाल यादव, राकेश सिंह, रामनयन यादव, राकेश मिश्रा,कृष्ण कुमार, रमाशंकर, जितेंद्र मौर्या के साथ सभी स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद सैनी द्वारा किया गया।








