
जिलाधिकारी जौनपुर के द्वारा यातायात माह नवम्बर 2025 जागरुकता माह का समापन,
जिलाधिकारी जौनपुर, व अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद जौनपुर के द्वारा यातायात माह नवम्बर 2025 जागरुकता माह का समापन,
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l जिलाधिकारी जौनपुर, व अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद जौनपुर के द्वारा यातायात माह नवम्बर 2025 जागरुकता माह का समापन, विद्यालयों के बच्चों, व यातायात माह में सराहनीय कार्य करनें वाले अधि0/कर्मचारीगण को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया l आज दिनांक 01.12.2025 को यातायात माह का समापन समारोह पुलिस लाइन जौनपुर सभागार में आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन जिलाधिकारी जौनपुर श्री दिनेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर, आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी यातायात सुशील कुमार तिवारी, प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्र, के द्वारा किया गया तत्पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अवसर पर यातायात माह में प्रचार-प्रसार में सराहनीय कार्य व योगदान करने वाले स्कूलों के प्राधानाचार्य व उन स्कूलों के छात्र-छात्राओं, को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया । जिसमें , श्रीमती गुलाबी देवी इण्टर कालेज, कन्हइपुर जौनपुर हरिहर सिंह इण्टरनेशनल स्कूल, उमरपुर जौनपुर ,नेहरु बालोध्यान, कन्हईपुर जौनपुर , जनक कुमारी इण्टर कालेज, हुसैनाबाद जौनपुर , मो0 हसन इ0कालेज जौनपुर , माउण्ट लिट्रा जी स्कूल रामदयालगंज, जौनपुर , तिलकधारी सिंह इ0कालेज जौनपुर , बी0आर0पी0 इण्टर कालेज जौनपुर , रजा डी एम सिया इण्टर कालेज,जौनपुर , जनक कुमारी इण्टर कालेज, हुसैनाबाद जौनपुर, सनराइज इण्टरनेशनल स्कूल राजापुर मड़ियाहू जौनपुर, बयालसी इण्टर कालेज जलालपुर, जौनपुर विद्यालय/शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य व 350 बच्चें शामिल थे । साथ ही साथ यातायात माह 2025 के दौरान सराहनीय योगदान के लिये यातायात व थाने से अधि0/ कर्मचारीगण को तथा प्रिन्ट मीडिया व इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार साथियों को भी पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रिन्ट मीडिया व इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार साथियों को हेलमेट वितरित किया गया। यातायात माह 2025 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पूरे माह जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपद जौनपुर के थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पंपलेट, हैंडबिल व स्टिकर वितरित किए गए एवं सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग तथा बैनर लगवाए गए, शीत ऋतु में कोहरे में दृश्यता के अभाव होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के निर्मूलन हेतु मालवाहक वाहनों, ट्रैक्टर ट्रालियों में निशुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए तथा राजमार्गों पर सड़क के किनारे वाहन खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहनों को राजमार्ग के किनारो से हटवाया गया, न मानने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गई, इसके अतिरिक्त जौनपुर शहर में बाजार तथा सार्वजनिक मार्गों स्कूलों एवं सड़कों के किनारे वाहन खड़ा करके जाम का कारण बनने वाले वाहनों को हटवाया गया, चेतावनी दी गई साथ ही उनके विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गई, तथा यातायात नियमों का अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध निम्नलिखित प्रवर्तन की कार्यवाही किया गया l यातायात माह नवम्बर 2025 मे किया गया प्रवर्तन की कार्यवाही का सम्पूर्ण विवरण ,बिना हेल्मेट के दो पहिया वाहन चलाने पर कार्यवाहीः-18300, चार पहिया यान व आगे की सीट पर बैठी सवारी द्वारा सीट बेल्ट का प्रयोग न करने पर कार्यवाहीः-1082, तीन सवारी के साथ दो पहिया वाहन चलाने पर कार्यवाहीः-1840, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग करने पर कार्यवाहीः-295, निर्धारित गति सीमा से अधिक वाहन चलानें पर कार्यवाहीः-77, अवयस्क व्यक्ति द्वारा किसी सार्वजनिक स्थान पर वाहन चलाया जाने पर कार्यवाहीः-28, मदिरा / मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन चलाने पर कार्यवाहीः-23, माडिफाइड साइलेन्सर का उपयोग करनें वाले वाहनों पर कार्यवाहीः-31, गलत दिशा में वाहन चलाने पर कार्यवाहीः-423, खतरनाक तरीके से दो पहिया वाहन चलाने पर कार्यवाहीः-49, वाहनों पर हूटर, सायरन व प्रेशर हार्न का प्रयोग करने पर कार्यवाहीः-18, वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाया जाने पर कार्यवाहीः-139, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने पर कार्यवाहीः-217, बिना बीमा के वाहन चलाने पर कार्यवाहीः-1914, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के वाहन चलाने पर कार्यवाहीः-604, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन चलाने पर कार्यवाहीः-883, शेष अन्य धारा मेः-405 (यातायात माह 2025 में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दिनांकः01.11.2025 से 30.11.2025 तक की गयी कुल कार्यवाही का विवरणः- संपूर्ण चालानः-26328, संपूर्ण सीज वाहनः-816, 3.जमा जुर्मानाः-1257500/-)













