
जौनपुर :कल्याणकारी योजनाओं का महिलाओं को मिले अधिकतम लाभ: राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती गीता बिन्द
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती गीता बिन्द द्वारा महिला से सम्बन्धित विभिन्न्न कल्याणकारी योजना का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से 19 नवम्बर 2025 को प्रथम सत्र में निरीक्षण भवन लाइन बाजार, जौनपुर में महिला जन सुनवाई की गयी l
जिसमे कुल 13 महिलाओं ने अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। 03 महिलाओं (भानवती, मंगला देवी व इन्द्रावती) पति के मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन के मामले को मौके पर निस्तारित कराया गया शेष मामलो में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर 15 दिवस में आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।







