
खेतासराय,जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। 55; वर्षीया सपा नेता सिराजुद्दीन सिद्दीकी का बुधवार को लखनऊ में निधन
खेतासराय,जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। क़स्बा निवासी सपा नेता सिराजुद्दीन सिद्दीकी का बुधवार को लखनऊ में निधन हो गया। वह 55 वर्ष के थे इधर कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। मधुमेह से भी पीड़ित थे। परिवार के लोग उन्हें उपचार के लिए लखनऊ ले गए थे। सिराजुद्दीन सिद्दीकी सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रतापगढ़ के पूर्व सपा सांसद सीएन सिंह के काफी करीबी थे। समाजवादी पार्टी की सरकार में उन्हें शासन स्तर से सुरक्षा गार्ड भी मिला था।











