Take a fresh look at your lifestyle.

शहर जौनपुर में पानी की निशानी लिखेगी मौत की कहानी

0 157

शहर जौनपुर में पानी की निशानी लिखेगी मौत की कहानी
सिद्दीकपुर,जौनपुर तीन लोगों की मौत का मातम अभी थमा नहीं, नगरपालिका और मौतों का इंतज़ार कर उनकी मैय्यत का मातम मनाने के इंतज़ार में है।
रिपोर्ट :-डॉ .इम्तियाज अहमद  / सुशील कुमार गुप्ता 

सिद्दीकपुर,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।पूरा मामला सिद्दीकपुर के कांशीराम आवशीय कॉलोनी का है।  जहाँ करीब 62 ब्लॉक जिसमें तकरीबन 744 कमरे बने हुए हैं। एक ब्लॉक में 12 कमरे होते है ,

करीब 6 महीने से पानी की निकासी बाधित है, इस कॉलोनी में चाहे वह नहाने का पानी हो या बाथरूम का गंदा पानी हो या बर्तन धुलने का हो, इन पानी के निकासी की कोई व्यवस्था इस समय नहीं है ।यह पानी इनके कॉलोनी के चारो तरफ़ जमा हो जाता है। विडियो क्लिप में आप स्पष्ट देख सकते हैं कि किस तरह नाले का पानी बीमारियों न्योता दे रहा है ।यह बदहालि को बेरहमी से झेल रहे वहाँ के आवासीय ।
इतना ही नहीं बिजली का मीटर महज ज़मीन से करीब 5 इंच ऊपर लगा हुआ है । जिसके नीचे पानी से सराबोर नाली का गंदा पानी प्रवेश करते ही बिजली की चपेट में आने से मौत हो सकती है ।

आखिर इसका ज़िम्मेदार कौन

आगे का बना हुआ नाला किसी दूसरे विभाग के माध्यम से बना हुआ है ।जिसमें कॉलोनी वालो का नाला जोड़ने नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण इतनी विकराल समस्या खड़ी हुई है।
नाले के ठेकेदारों का कहना है कि जाइये नगर पालिका से परमिशन लेकर आइये तब जोड़ने देंगे।

वहीं स्थानीय ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान का कहना है कि ये क्षेत्र मेरे अंतर्गत नहीं आता है, इसकी ज़िम्मेदारी नगर पालिका परिषद की है। कॉलोनी में या अपने कमरे में आने जाने के लिये तत्कालिक समाधान के लिए ईंट रखकर काम चलाते हैं कॉलोनी के आवासीय ।
आखिर नगर पालिका और बिजली विभाग कब जागरूक होगा कहीं ये प्राची, समीर और शिवा की तरह किसी अनहोनी के इंतज़ार में तो नहीं

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow