Take a fresh look at your lifestyle.

दुल्लहपुर,गाजीपुर (उत्तरशक्ति):शहीद वीर अब्दुल हमीद के सम्मान में धामूपुर गांव में सेना ने हीरक जयंती का किया आयोजन

0 98

 

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,

जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुर

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर

एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर

वरिष्ठ पत्रकार
रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुर

अध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर

प्रवक्ता / मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशनजनपद-जौनपुर

एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )

 

 

दुल्लहपुर,गाजीपुर (उत्तरशक्ति):शहीद वीर अब्दुल हमीद के सम्मान में धामूपुर गांव में सेना ने हीरक जयंती का किया आयोजन
दुल्लहपुर,गाजीपुर (उत्तरशक्ति)। क्षेत्र के परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के पैतृक गांव धामूपुर स्थित शहीद पार्क में सोमवार को रेड ईगल साइक्लिंग अभियान का सापन हुआ। यह आयोजन 1965 भारत-पाक युद्ध की हीरक जयंती, स्ट्राइक वन व रेड ईगल डिवीजन के गठन तथा परम वीर चक्र विजेता सीक्यूएमएच अब्दुल हमीद की शहादत और वीरता के सम्मान में आयोजित किया गया।

 

 

वर्ष 1965 भारत-पाक युद्ध की हीरक जयंती मनाने और परम वीर चक्र (पीवीसी) विजेता कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद की सर्वोच्च शहादत को नमन करने हेतु 19 सितम्बर 2025 को प्रयागराज के ओल्ड कैंटोनमेंट स्थित वीर अब्दुल हमीद द्वार से साइक्लिंग अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 22 सितम्बर 2025 को उनके जन्मस्थान धामूपुर (गाज़ीपुर) स्थित वीर अब्दुल हमीद पार्क में सम्पन्न हुआ। साइक्लिस्टों ने चार दिनों में उत्तर प्रदेश के तीन जिलों से होते हुए कुल 231 किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान उन्होंने न केवल शारीरिक सहनशक्ति का प्रदर्शन किया बल्कि भारत के युद्ध नायकों की विरासत को सहेजने का अदम्य संकल्प भी दिखाया।
 सीक्यूएमएच अब्दुल हमीद को 1965 के असल उत्तर युद्ध में शत्रु के कई टैंकों को नष्ट करने के लिए भारत के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परम वीर चक्र से मरणोपरांत सम्मानित किया गया था। उनकी शहादत स्वतंत्र भारत के युद्ध इतिहास में शौर्य का अनुपम उदाहरण मानी जाती है। 22 सितम्बर 2025 को अभियान का समापन धामूपुर, गाज़ीपुर में स्थित सीक्यूएमएच अब्दुल हमीद, पीवीसी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। समापन समारोह में गाज़ीपुर के स्थानीय प्रशासन ने रेड ईगल डिवीजन के साइक्लिस्टों को उनकी सहनशक्ति और प्रतिबद्धता के लिए पदक प्रदान कर सम्मानित किया। रेड ईगल डिवीजन की साइक्लिंग टीम ने क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना और भारतीय सेना की अपने पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु प्रतिबद्धता को दोहराया।
धामूपुर के युवाओं और देवकली स्थित हनुमान सिंह इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसमें भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया, रैंक संरचना और अनुशासन व सेवा की भावना पर प्रेरक व्याख्यान दिए गए। साथ ही, जॉइन इंडियन आर्मी संबंधी पुस्तिकाएँ प्रयागराज से धामूपुर तक के मार्ग में युवाओं को वितरित की गईं।

यह साइक्लिंग अभियान न केवल 1965 के युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि है, बल्कि युवाओं को साहस, बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा के उन आदर्शों को अपनाने के लिए भी प्रेरित करता है, जिन्हें सीक्यूएमएच अब्दुल हमीद, पीवीसी ने अपने जीवन से परिभाषित किया। इस मौके पर क्षेत्र सहित सुदूर क्षेत्रों से लोगों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सेना के जवानों द्वारा किए गए अथक प्रयास तथा उत्साह एवं उनके प्रेरणात्मक विचारों की प्रशंसा की।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow