
जौनपुर:रिश्तेदारी में आए युवक पर लगा 19 वर्षीय लड़की को लेकर फरार होने का आरोप
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:रिश्तेदारी में आए युवक पर लगा 19 वर्षीय लड़की को लेकर फरार होने का आरोप
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रिश्तेदारी में आए एक युवक द्वारा 19 वर्षीय युवती को रात के अंधेरे में भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह नींद से जागने के बाद हुई। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार,बीते 17 जुलाई की रात उक्त गांव की एक महिला अपने परिवार के साथ भोजन करने के बाद सोने चली गई। उसी रात, उनके गांव में रिश्तेदारी में आया एक युवक उनकी 19 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया ऐसा आरोप परिजनों ने लगाया। परिजनों को सुबह युवती के लापता होने की जानकारी हुई।जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। इसकी शिकायत जब परिवार के लोगों ने उस युवक के माता पिता से किया तो उन लोगों ने उनसे गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। वही, तहरीर के आधार पर पुलिस अभियोग दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाई करने में जुट गयी है। खबर लिखे जाने तक युवती का कही पता नहीं चल सका है।