
शाहगंज :मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम सेवा जरूरत मंदो को की गई दवा वितरण
शाहगंज :मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम सेवा जरूरत मंदो को की गई दवा वितरण
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।शाहगंज भादी गांव में 25 मुहर्रम का जुलूस अपने पुराने दस्तूर के मुताबिक निकला जिसमें मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट बड़ा गाँव की जानिब से एक फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।ये संस्था जाति भावना से ऊपर उठ कर समय समय पर मरीजों और जरूरतमंदों की यथा सम्भव सेवा करती रही है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं संचालक हुसैन हैदर शाहगंज , सबीह हैदर व मो हसीब ,विवेक कुमार ,राहुल राज ,निजाम अहमद ,डॉक्टर शहंशाह हुसैन ,डॉक्टर मुफीद अहमद, अब्बास हसन मेंहदी, आसिफ़, मोहम्मद लारैज आदि सदस्यों ने विशेष सहायता से 25 मुहर्रम की याद में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया,जुलूस में आए हुए अकीदतमंदो के अलावा स्थानीय समस्त धर्म व जात के लोगों ने भी लाभ उठाया।