
जौनपुर:जब इरादे चट्टान की तरह मजबूत होते है ।तभी मिलती है मंजिल:साक्षी यादव
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:जब इरादे चट्टान की तरह मजबूत होते है ।तभी मिलती है मंजिल:साक्षी यादव
खेतासराय, जौनपुर(उत्तरशक्ति)।सफलता किसे अच्छी नहीं लगती है और लोग सफल होने के लिए रात-दिन मेहनत भी करते है।ऐसे में जिनके इरादे और हौसले बुलंद होते है वहीं अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है और सबके लिए सफलता की एक नई मिशाल पेश करते है। ऐसे ही एक होनहार छात्रा ने देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार डीयू में प्रथम प्रयास में ही प्रवेश पाकर गांव समेत जनपद का नाम रौशन किया है। क्षेत्र के रानीमऊ गांव निवासी पत्रकार श्यामचन्द्र यादव का मेधावी पुत्री साक्षी यादव ने स्नातक पढ़ाई के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में स्थान बनाया है।
जिससे शुभचिन्तको में खुशी की लहर छा गई। बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला जारी है। साक्षी यादव शुरुआत से मेधावी छात्रा के रूप में कॉलेज में अपनी पहचान बनाई है। साक्षी अपनी माध्यमिक शिक्षा कस्बा के विटी गर्ल्स इण्टर कॉलेज से किया। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए प्रारंभिक परीक्षा सीयूईटी परीक्षा पास किया और अब भारत के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करेगी।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान आनद बरनवाल, प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा, शांतिभूषण मिश्रा, किश्वर सुलताना, विभा पांडेय, गुड्डू यादव आदि लोगों ने बधाई दिया।साक्षी यादव के उज्जवल भविष्य मनोकामना कि,