
जौनपुर अनियंत्रित स्कॉर्पियो खंभे से लड़ी बाल बाल बचे लोग
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर अनियंत्रित स्कॉर्पियो खंभे से लड़ी बाल बाल बचे लोग
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।केराकत स्थानीय क्षेत्र के धरौरा नईबाजार में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप शनिवार की देर रात केराकत से जौनपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खंभे में टकरा कर पलट गई। टक्कर में जहां खंभा क्षतिग्रस्त हो गया वही स्कॉर्पियो के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। गलिमत रही कि स्कॉर्पियो में सवार लोग बाल-बाल बच गए।टक्कर की आवाज सुन आस-पास के लोगो की भीड़ मौके पर पहुंच पलटी स्कॉर्पियो में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।मिली जानकारी के अनुसार चालक को हल्की चोटें आई है।