
वाराणसी में किराये पर रह रहे युवक ने फांसी लगाकर दी जान, छानबीन में जुटी पुलिस
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
वाराणसी में किराये पर रह रहे युवक ने फांसी लगाकर दी जान, छानबीन में जुटी पुलिस
डॉ.एस.के.मिश्र
वाराणसी(उत्तरशक्ति)। जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर पार्वती नगर कॉलोनी में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। घटना की छानबीन जारी है।
लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी उपेंद्र सिंह पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह (35 वर्ष) टकटकपुर के पार्वती नगर कॉलोनी में किराये पर कमरा लिया था। 13 जुलाई को परिवार के साथ वहां रहने गया था। उपेंद्र का शव किचन में फांसी के फंदे से लटकता मिला। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया।
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई। उपेंद्र की पत्नी प्रीति सिंह अजय विहार कॉलोनी स्थित निफ्ट गर्ल्स हॉस्टल में गार्ड हैं। दंपती की शादी को 15 वर्ष हो चुके थे और उन्हें एक 14 वर्षीय बेटा व 9 वर्षीय बेटी है।