
वाराणसी: कच्चे मकान की दीवार गिरने से दो सगे भाइयों की मौत दोनों भाई धान की नर्सरी लेकर खेत में जा रहे थे
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
वाराणसी: कच्चे मकान की दीवार गिरने से दो सगे भाइयों की मौत,
दोनों भाई धान की नर्सरी लेकर खेत में जा रहे थे
वाराणसी(उत्तरशक्ति)।जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के भैठोली गांव में बुधवार सुबह कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल है। दोनों भाई धान की नर्सरी लेकर खेत में जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। भैठोली ग्राम निवासी आदित्य गौतम (18) व अंकित गौतम (16) पुत्र संतोष कुमार बुधवार की सुबह बाइक से घर से धान की नर्सरी लगाने के लिए खेत में जा रहे थे। घर से लगभग 300 मीटर दूर दिलीप कुमार के कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर उनके ऊपर गिर पड़ी। दीवार गिरने से दोनों भाइयों की दबकर मौके पर मौत हो गई। अचानक हुई घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। चार भाई एक बहन में आदित्य सबसे बड़ा इंटरमीडिएट का छात्र तथा अंकित दूसरे नंबर पर हाईस्कूल का छात्र था।दो और छोटे भाई मोनू (09) तथा अंश (06) तथा एक बहन आनंदी है। पिता संतोष कुमार पोस्टमैन के पद पर नदेसर पर कार्यरत हैं। घटना से माता नीलम देवी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल परिजनों की तरफ से किसी के विरुद्ध कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है।